Tue, Dec 30, 2025

जिम्मेदारों की ये कैसी लापरवाही, कैसे रुकेगा कोरोना?

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
जिम्मेदारों की ये कैसी लापरवाही, कैसे रुकेगा कोरोना?

जबलपुर, संदीप कुमार। कोरोना (Corona) को लेकर बरती जा रही सतर्कता के बावजूद जिम्मेदार भी इसकी चपेट में आने लगे हैं।   सीनियर IAS पी नरहरि की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब एक और वरिष्ठ IAS बी चंद्रशेखर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।  खास बात ये है कि बी चंद्रशेखर की दूसरी बार रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

वरिष्ठ IAS एवं जबलपुर संभाग आयुक्त बी चंद्रशेखर (Jabalpur Divisional Commissioner B Chandrashekhar) की कोरोना रिपोर्ट आज एक बार फिर पॉजीटिव आई है, जिसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग सकते में है।  रिपोर्ट को लेकर में चर्चाओं का बाजार गर्म है,  कहा जा रहा है कि संभाग आयुक्त ने समय से पहले कोरोना का दूसरा टेस्ट कराया था जिसके कारण दूसरी रिपोर्ट भी उनकी पॉजीटिव आई है।

ये भी पढ़ें – अयोध्या में सीएम शिवराज: राम लला के दर्शन किये, पीएम मोदी के लिए कही ये बड़ी बात

इधर जबलपुर संभाग आयुक्त की फिर से कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद स्वास्थ्य महकमा में हलचल तेज हो गई है। संभाग के सबसे बड़े अधिकारी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सवालों से बच रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि संभवत: संभागायुक्त ने 10 दिन के पहले ही दूसरी बार टेस्ट कराया है इस वजह से उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।

ये भी पढ़ें – विधायकों की किला ‘बंदी’, अधिकारी बोले “गए तो बाघ खा जाएगा”

उधर बताया जा रहा है कि कमिश्नर के स्टेनो भी पॉजिटिव है और एक और प्रशासनिक अधिकारी का सैंपल जांच के लिए गया है। चिंता की बात ये है कि सैंपल देने के बाद भी इस प्रशासनिक अधिकारी ने कल मीटिंग ली थी।  आपको बता दें कि  संभाग आयुक्त के पॉजिटिव आने के बाद उनके कार्यालय में पदस्थ 60 से 70 कर्मचारियों अधिकारियों का सैंपल लिया गया है, अब ये सभी अधिकारी कर्मचारी चिंता में हैं।

ये भी पढ़ें – शहीद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का अंतिम संस्कार भोपाल में होगा, कलेक्टर अविनाश लवानिया ने दी जानकारी 

उधर शहर के लोग और अन्य विभागों के अधिकारी संभाग आयुक्त, उनके स्टेनो की रिपोर्ट पॉजिटिव आने क बाद से चिंता में हैं कि कहीं अधिकारियों की लापरवाही शहर की जनता पर भारी ना पड़ जाये। फिलहाल जबलपुर संभाग आयुक्त बी चंद्रशेखर अभी क्वारंटाइन ही हैं।