इंदौर के प्रसिद्ध खजराना मंदिर की दान पेटियों की गिनती जारी है। दरअसल पिछले चार दिनों से मंदिर की दान पेटियों की गिनती की जा रही है। अभी तक मंदिर की 43 दान पेटियों में से सिर्फ 35 दान पेटियों की गिनती ही की जा चुकी है। जिसमें से 75 लाख रुपए प्राप्त हुए हैं। जानकारी के अनुसार अभी 8 दान पेटियों की गिनती बाकी है।
उम्मीद लगाई जा रही है कि सभी दान पेटियों की गिनती 2 से 3 दिन के अंदर पूरी कर ली जाएगी। वहीं 43 दान पेटियों में से प्राप्त होने वाली रकम की संभावना एक करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। खजराना गणेश मंदिर में हर साल तकरीबन 4 करोड रुपए से अधिक का दान आता है।
विदेशी मुद्रा भी मिली
खजराना गणेश मंदिर मध्य्रप्रदेश के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। जिसके चलते यहां भक्तों की लंबी कतारें लगी रहती है। देश-विदेश से खजाना गणेश के मंदिर में भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्त दान रूप में चढ़ावा चढ़ाते हैं। इसमें विदेशी मुद्रा भी शामिल है। बता दें कि खजराना गणेश मंदिर की दान की गणना पंजाब नेशनल बैंक, नगर निगम कर्मचारी और मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा की जा रही है। अभी तक इस गिनती में 75 लाख रुपए का दान गिना जा चुका है। वहीं आगे दो-तीन दिनों तक यह गिनती जारी रह सकती है।
भक्तों द्वारा भगवान को लिखे गए लेटर भी प्राप्त हुए
खजराना गणेश मंदिर की दान ने पेटियों में न सिर्फ नगद केश निकला है। बल्कि इसमें सोने-चांदी की सिल्लियां भी निकली है। इसके साथ ही दुबई, अमेरिका और अन्य देशों की मुद्राएं भी दान पेटियों में से निकली है। गिनती कर रहे कर्मचारियों को भक्तों द्वारा भगवान को लिखे गए लेटर भी प्राप्त हुए हैं। जिनमें भक्तों ने अपनी मनोकामनाएं लिखी थी। इसके साथ ही दान पेटियों में सोने-चांदी के जेवरात भी निकल चुके हैं। जानकारी दे दें कि खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियों की गिनती चार महीनों में एक बार की जाती है। इस रकम का लेखा जोखा मंदिर समिति द्वारा ही रखा जाता है। इससे पहले जब आखिरी बार खजराना गणेश मंदिर की दान पेटी खोली गई थी, तो दान में एक करोड़ 75 लाख रुपए का दान निकला था।