Dabra News : हर वर्ष की तरह इस साल भी देशभर में गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। स्कूलों में तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इसी कड़ी में डबरा में भी बड़े हर्षोल्लास के साथ 26 जनवरी मनाया गया, जिसका आयोजन हर साल की भांति इस साल भी स्टेडियम ग्राउंड में किया गया था। इस दौरान एसडीएम राष्ट्रगान के साथ झंडा फहराया और सरकार के वचन पत्र को पढ़ते हुए कार्यक्रम आरंभ किया।
निकाली गई मनमोहक झांकियां
बता दें कि कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा अलग-अलग तरह से नृत्य की प्रस्तुत दी गई, जिसने जनता का मन मोह लिया। साथ ही आकर्षक झांकियां भी निकाली गई। जिसमें बाबा साहब अंबेडकर के बलिदान और बाल विवाह पर जोर दिया गया। भगवान श्री राम की मनमोहक झांकी भी देखने को मिली। वहीं, इस खास मौके पर अमर शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया था।
डबरा, अरुण रजक