डबरा में ब्राह्मण समाज ने रैली निकालकर किया जंगी प्रदर्शन, एसडीएम को साैंपा ज्ञापन

डबरा में जिन नेताओंं के कारण इस निर्माण कार्य में बाधाएँ उत्पन्न हो रहीं हैं। उन नेताओंं को बहुत हानि उठानी पड़ेगी और इसके जिम्मेदार वह स्वयं होंगे।

dabra news

Dabra News : ग्वालियर जिले के डबरा तहसील में न्यायालय के सामने बेटी बचाओ चौराहे पर भगवान परशुराम जी का चिन्ह फरसा के निर्माण कार्य पूरा करने को लेकर सैकड़ो की संख्या में ब्राह्मण समाज के लोगों ने एकत्रित होकर डबरा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने बताया ब्राह्मणों के आराध्य देव भगवान परशुराम जी का स्मृति चिन्ह फरसा का निर्माण डबरा में बेटी बचाओ चौराहे पर किया जा रहा था लेकिन किन्हीं कारणों से प्रशासन ने इस निर्माण कार्य को अधूरा ही रुकवा दिया था।

आज ब्राह्मण समाज के लोगों ने एकत्रित होकर एसडीएम कार्यालय पर परशुराम जिंदाबाद के नारे लगाए और बेटी बचाओ चौक पर फरसा के निर्माण को लेकर डबरा एसडीएम से ज्ञापन देकर पुनः निर्माण की मांग की। और निर्माण कार्य पूरा न होने पर चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस चौराहे पर भगवान परशुराम जी का स्मृति चिन्ह फरसा का निर्माण नहीं हुआ तो आगे डबरा में जिन नेताओंं के कारण इस निर्माण कार्य में बाधाएँ उत्पन्न हो रहीं हैं। उन नेताओंं को बहुत हानि उठानी पड़ेगी और इसके जिम्मेदार वह स्वयं होंगे।

आंदोलन की दी चेतावनी

आपको बता दें कि बेटी बचाओ चौक पर भगवान परशुराम जी के फरसे का निर्माण कार्य किया जा रहा था लेकिन अचानक से नियम और कानून के चलते इस निर्माण कार्य को प्रशासन द्वारा अधूरा ही रुकबा दिया गया इसके बाद समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने जंगी प्रदर्शन कर आक्रोश दिखाई और 48 घंटे में निर्माण कार्य को पूरा करने की प्रशासन को चेतावनी दी।
डबरा से अरुण रजक की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News