Dabra News: साइबर क्राइम पूरे प्रदेश में बढ़ता जा रहा है। इसमें संलिप्त अपराधी निरंकुश होकर अपने घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी बीच डबरा शहर में भी साइबर क्राइम से जुड़ा एक अपराधा सामने आया है। जहां शहर के सिटी थाने के अंतर्गत पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक के साथ नेट बैंकिंग के जरिए धोखाधड़ी की गई है। इस दौरान बदमाशों ने लगभग 4 लख 22 हजार रुपए की धोखाधड़ी करते हुए खाते से ट्रांजैक्शन किया गया है।
ग्वालियर साइबर क्राइम दर्ज कराई शिकायत
फरियादी राकेश कुमार मौर्य निवासी हनुमान गंज डांडा ने बताया कि वह कन्या विद्यालय स्कूल के पीछे पंजाब नेशनल बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं। रोज की तरह उन्होंने 8 तारीख की सुबह अपना बैंक अकाउंट खोला तो उन्होंने पाया कि उनके अकाउंट से चार लाख 22 हजार रुपए नेट बैंकिंग के माध्यम से निकाल लिए गए हैं। इसके बाद उन्होंने डबरा सिटी थाने में शिकायती आवेदन दिया और ग्वालियर साइबर क्राइम में आवेदन देकर मामले की शिकायत की है। फरियादी ने बताया कि वह 10 साल से ग्राहक सेवा केंद्र संचालित कर रहे हैं, लेकिन उनके साथ ऐसा पहली बार हुआ है। साथ ही उन्होंने बताया कि इस तरह की घटना उनके साथ ही नहीं बल्कि और भी कई ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों के साथ हुआ है।
पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक के साथ ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। जिस की फरियादी ने शिकायती आवेदन देकर शिकायत की है, जिस पर पुलिस संज्ञान लेकर मामले की जांच कर रही है- यशवंत गोयल, थाना प्रभारी, डबरा सिटी।
डबरा से अरूण रजक की रिपोर्ट