Dabra Accident News : साँसन करेरा रोड पर आज एक मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होकर फिसलने से मौत हो गई। राहगीर घायल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भितरवार लेकर पहुंचे पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। भितरवार पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
यह है मामला
बता दें कि भितरवार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 5 स्थित साँसन करेरा रोड पर रविवार की शाम ग्राम किठोंदा निवासी रेशम पुत्र मातादीन जाटव अपनी बाइक से भितरवार की तरफ आ रहा था उसी दौरान सड़क पर बाइक अनियंत्रित होकर से फिसल गई जिससे रेशम गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे राहगीर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भितरवार लेकर पहुंचे पर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू की
बताया जा रहा है कि इस सड़क पर जहां हादसा हुआ है सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है। जहां ठेकेदार की लापरवाही के चलते सड़क पर काफी कीचड़ है जिससे आए दिन वाहन हादसे का शिकार हो रहे हैं । दो दिन पूर्व हुई बारिश से स्थिति और भी खराब हो गई है प्रशासनिक अधिकारी इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं।यही कारण था कि आज थोड़ी सी लापरवाही के चलते एक व्यक्ति को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा फिलहाल भितरवार पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
डबरा से अरुण रजक की रिपोर्ट