Dabra News : डबरा सिविल अस्पताल का शनिवार को सीएमएचओ ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें अस्पताल परिसर में कई सारी कमियां देखने को मिलीं जिसको लेकर सीएमएचओ ने स्टाफ को जमकर फटकार लगाई है।
क्या है मामला
डबरा के सिविल अस्पताल में सीएमएचओ ने औचक निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में घुसते ही फैली गंदगी और स्टाफ की लापरवाही के लिए अस्पताल प्रबंधक को स्टाफ बदलने के सख्त निर्देश दिए वहीं दूसरी तरफ महिला डॉक्टर के रवैया को लेकर भी नाराजगी जताई है। निरीक्षण के दौरान मरीजों ने सीएमएचओ से शिकायत करते हुए कहा कि अस्पताल में सुविधा उपलब्ध होने के बावजूद भी प्राइवेट अस्पताल के लिए भेज दिया जाता है और साथ ही इलाज के नाम पर अस्पताल का स्टाफ पैसे की मांग करता है। वहीं सीएमएचओ ने जब मेटरनिटी वार्ड के रजिस्टर चेक किए तो वह सही से मेंटेन नहीं मिले जिसके चलते सीएमएचओ ने स्टाफ को जमकर फटकार लगाई।
वहीं सीएमएचओ ने कहा कि जल्द ही मेटरनिटी वॉर्ड के स्टाफ को चेंज कराया जाएगा और अस्पताल में जो भी अनियमिताएं देखने को मिलीं हैं उन पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी हालांकि सीएमएचओ ने मीडिया के सामने इन सभी अनियमिताओं पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है लेकिन अब देखना यह होगा कि क्या स्वास्थ्य विभाग इन अनियमिताओं को दूर करता है और महिला डॉक्टर के अभद्र पूर्ण व्यवहार पर कोई कार्रवाई करता है या नहीं क्योंकि पहले भी सीएमएचओ द्वारा डबरा अस्पताल का निरीक्षण किया गया है लेकिन अब तक कोई सुधार देखने को नहीं मिला है।
डबरा से अरुण रजक की रिपोर्ट