Dabra : शिक्षिका महिला ने ससुराल पक्ष पर लगाए दहेज के लिए शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना के आरोप, सिटी थाने में मामला दर्ज

indore

डबरा,अरुण रजक। ग्वालियर जिले के डबरा तहसील में एक महिला शिक्षिका (teacher woman) को अपने पति द्वारा दहेज के लिए मारपीट एवं मानसिक तथा शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए अपने पति,ससुर एवं सास को नामजद आरोपी बनाते हुए डबरा सिटी थाना में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने महिला शिक्षिका के आवेदन पर मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े…MPPSC 2019 चयन प्रक्रिया निरस्त करने पर हाईकोर्ट का आयोग से सवाल, 4 दिन में मांगा जवाब


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”