डबरा कृषि मंडी परिसर में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

डॉक्टर की पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही इस बात की पुष्टि होगी कि मृतक की मौत कैसे हुई।

dabra news

Dabra News : मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले की डबरा तहसील के कृषि उपज मंडी प्रांगण की बाउंड्री के पास संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति का शव मिलने से किसान और व्यापारियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई है।

डबरा देहात पुलिस के अनुसार, मृतक राकेश तिवारी पुत्र स्वर्गीय रामबाबू तिवारी उम्र 40 वर्ष ग्राम मस्तूरा का निवासी बताया जा रहा है। वहीं मृतक के परिजनों ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि मृतक दिमाग से थोड़ा मंदबुद्धि था। जिसके कारण वह कहीं भी चला जाता था। बता दें कि स्थानीय लोगों के द्वाराआज सुबह पुलिस को सूचना मिली की एक व्यक्ति का शव मंडी प्रांगण की बाउंड्री के पास पड़ा हुआ है। इसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं पुलिस ने बताया कि शव के ऊपर कोई गंभीर चोट के निशान नहीं थे। जिसके कारण अभी मौत का कारण नहीं बताया जा सकता डॉक्टर की पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही इस बात की पुष्टि होगी कि मृतक की मौत कैसे हुई।

पुलिस जांच में जुटी

लेकिन अब सवाल उठता है की डबरा मंडी प्रांगण में दर्जनों स्टाफ होने के बाद मंडी के अंदर इतनी बड़ी घटना कैसे हो सकती है। क्योंकि मंडी प्रांगण में दर्जनों गार्ड तैनात रहते हैं उसके बावजूद भी किसी व्यक्ति की मंडी प्रांगण में मौत होना कहीं ना कहीं मंडी प्रशासन पर भी एक सवाल खड़ा करती है क्योंकि मंडी सेक्रेटरी किस तरह की मॉनिटरिंग करते हैं जहाँ मंडी के प्रांगण में इतना बड़ा हादसा हो जाता है और यहाँ के गार्डों को कुछ भी पता नहीं चलता।

डबरा से अरुण रजक की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News