Dabra News: मध्य प्रदेश के डबरा शहर में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिसमें डबरा कन्या विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं ने स्कूल के टीचरों पर लापरवाही और धमकी देने का आरोप लगाया है। इस दौरान छात्राओं ने बताया कि स्कूल में पढ़ने वाली 14 छात्राओं को रेगुलर की जगह प्राइवेट कर दिया गया है। वहीं, कन्या विद्यालय की 12th की छात्राओं ने शिक्षकों का विरोध करते हुए अग्रसेन चौराहे पर जाम लगाकर प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई।
रेगुलर की जगह दर्शाया गया प्राइवेट
डबरा कन्या विद्यालय की 12th में पढ़ने वाली मैथ की छात्रा ज्योति बघेल ने बताया कि उन्होंने विद्यालय में नियमित एडमिशन लिया था। इस दौरान उन्होंने नियमित रूप से एग्जाम भी दिए हैं, लेकिन जब उनका रिजल्ट आया तो अंकसूची में उनके एडमिशन को प्राइवेट दर्शाया गया। इतना ही नहीं एग्जाम में मिलने वाले प्रोजेक्ट के नंबर भी उनकी अंकसूची में नहीं जोड़े गए। डबरा कन्या विद्यालय में उनके साथ-साथ अन्य 14 छात्राओं के साथ भी ऐसा ही हुआ है।
एसडीएम को दिया आवेदन
इस संबंध में सभी छात्राओं ने एसडीएम के समक्ष आवेदन भी दिया है। जब सभी छात्राओं ने इसका विरोध किया तो स्कूल के टीचरों द्वारा उन पर दबाव बनाया जा रहा है और धमकियां भी दी जा रहीं हैं। इतना ही नहीं टीचरों द्वारा यह भी बोला जा रहा है कि इस तरह से आप लोग नंबर नहीं ले सकते और ना ही कोई इसमें उनका कुछ कर सकता है। वहीं, छात्रा ने शिक्षा विभाग को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर 5 दिन में उनके साथ न्याय नहीं हुआ तो आगे कुछ भी हो सकता है।
डबरा से अरूण रजक की रिपोर्ट