दंपत्ति से लूट करने वाले दो बदमाश पकड़ाए, पुलिस ने बरामद किया लूट का माल

डबरा, सलिल श्रीवास्तव। ग्वालियर में साले की शादी में शामिल होने जा रहे दंपत्ति पर बदमाशों ने लाठी-डंडों से हमला कर बदमाश डेढ़ लाख रुपए के गहने लूट कर ले गए। घटना गिजोर्रा थाना के देवगढ़ के जंगल की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हुई और तत्काल बदमाशों के भागने की दिशा में पीछा किया। पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लूटा गया सामान बरामद कर लिया लेकिन एक आरोपी अब भी फरार है।

उमरिया पुलिस का मानवीय चेहरा, साल भर से 250 बेसहारा बुजुर्गों का जिम्मा उठाया

दतिया थरेट निवासी सुनील रजक एक निजी कंपनी में कर्मचारी हैं। वह अपनी पत्नी सोनम के साथ बाइक से साले की शादी में शामिल होने के लिए ससुराल जा रहे थे। जब वह देवगढ़ के जंगलों के बीच रास्ते से गुजर रहे थे तभी बाइक पर सवार तीन युवकों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया। बाइक रोकते ही बदमाशों ने सुनील पर लाठी से हमला कर दिया। साथ ही मारपीट करने के बाद उसकी जेब में रखे करीब 8 हजार रुपए और उसकी पत्नी का सोने का हार, मंगलसूत्र, बृजबाला सहित दो सोने की अंगूठी और मोबाइल लूटकर भाग निकले। घटना के बाद दंपत्ति ने वहां से निकले कुछ राहगीरों की मदद से पुलिस को सूचना दी। गिजोर्रा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों का पीछा किया। बदमाश दतिया की तरफ भागे थे। बदमाशों का पीछा कर रही पुलिस को उनकी लोकेशन मिली तो इंदरगढ़ से एक आरोपी को पकड़ा। उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम संजय कुशवाह बताया। पूछताछ के बाद पुलिस ने उससे लूटे हुए माल में मिला हुआ हिस्सा बरामद कर लिया है। इसके बाद एक अन्य आरोपी अमित जाटव को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने लूटा गया 80 फीसदी माल बरामद कर लिया है। वहीं अब बदमाशों के तीसरे साथी छोटू की तलाश में जुट गई है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News