उमरिया पुलिस का मानवीय चेहरा, साल भर से 250 बेसहारा बुजुर्गों का जिम्मा उठाया

उमरिया, बृजेश श्रीवास्तव। छवि बदलने की कवायद से जूझ रही पुलिस व्यवस्था के सामने जिला पुलिस उमरिया ने एक नायाब नजीर पेश की है। पुलिस द्वारा पिछले एक साल से जिले के चिन्हित 250 जरूरतमंद बेसहारा बुजुर्गों के घर तक खाने पीने की चीजें और जरूरी दवाइयां पहुंचाने का काम किया जा रहा है। पिछले लॉकडाउन से शुरू सेवा का ये संकल्प अब तक अनवरत जारी है और इसके लिए पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी व्यक्तिगत स्तर पर भी आर्थिक सहायता के लिए आगे आ रहे हैं।

सीएम शिवराज सिंह बोले- 1 जून से सब नहीं खोलेंगे, ऐसा हुआ तो होगा बड़ा विस्फोट


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।