दमोह, आशीष कुमार जैन। दीवाली के उत्सवी माहौल के बीच दमोह जिले में एक खूनी संघर्ष की वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी है। इस संघर्ष में एक महिला सरपंच की हत्या हुई है। मामला जिले के बटियागढ़ थाने के गंज बरखेड़ा गांव का है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें- Accident: नशे में धुत युवक ने दौड़ाई बाइक, सवार महिला की गर्दन फुटपाथ के तार में जा घुसी, मौत
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात गंज बरखेड़ा गांव में दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर विवाद छिड़ गया। दोनों गुट आपस में भिड़ गए और जमकर लाठियां और लोहे की रॉड चली जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों में गांव की महिला सरपंच गेंदा बाई के सिर पर लाठियों से हमला किया गया था। घटना में गंभीर घायल महिला सरपंच को दमोह रेफर किया गया जहां जिला अस्पताल में उनकी मौत हो गई। मामला दो गुटों में खूनी संघर्ष का है, लिहाजा खुद जिले के एस पी ने मामले की कमान संभाली है और अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है, एसपी डी आर तेनिवार ने जल्दी ही हत्या के आरोपियों को सलाखों के पीछे करने की बात कही है।