प्रशासनिक लापरवाही : वाटर सप्लाई स्कीम के तालाब में घुसे लोग, विसर्जित की गणेश प्रतिमाएं

Published on -

दमोह,आशीष कुमार जैन। दमोह में नगर पालिका और प्रशासन की बड़ी लापरवाही की तस्वीरें सामने आई है और ये लापरवाही लोगों की जान पर आफत बनने के साथ हजारों लोगों के स्वास्थ्य पर संकट भी बन सकती है। दमोह शहर को पीने का पानी सप्लाई करने वाले राजनगर तालाब में  लोग बिना रोकटोक अंदर गए और इंटेक वेल पर जाकर लोगों ने गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया। ज़रा ये तश्वीरें देखिए किस तरह से महिलाएं अपने हांथो में निश्चिन्त होकर गणेश प्रतिमाएं लिए हैं और बिना किसी रोकटोक के राजनगर तालाब में प्रतिमाएं विसर्जित कर रही है।

मेहगांव में 4 बच्चों के डूबने पर प्रभारी मंत्री राजपूत ने जताया दुख , 21 को मृतकों के परिजनों से मिलेगे, परिजनों को देंगे 4 लाख की सांत्वना राशि

इंटेक वेल पर बने फोहारे का आंनद भी ले रही हैं और उसी पर प्रतिमाएं रखकर फोटो शेषन भी हो रहा है। दरअसल बीते सालों में राजनगर तालाब को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया था और यहां सुरक्षा व्यवस्था भी लगाई गई थी ताकि यहां का पानी दूषित न हो और लोगों का स्वास्थ्य ठीक रहे लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के चलते सारी व्यवस्थाएं चरमरा गई और अब ये तश्वीरें सामने आई हैं।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News