महिला से छेड़छाड़ पर गुस्साए परिजनों ने दलित परिवार पर दागी गोलियां, तीन की मौत एक घायल

दमोह, आशीष कुमार जैन। मध्यप्रदेश के दमोह जिले से एक सनसनीखेज हत्याकांड का मामला सामने आया है जहां एक दलित परिवार के तीन सदस्यों को मौत की नींद सुला दिया गया जबकि एक घायल है। मृतकों में माता पिता और पुत्र शामिल है जबकि दूसरा बेटा घायल हुआ है। मामला जिले के देहात थाने के देवरान गावँ का है जहां पर पटेल और अहिवाल परिवार के बीच महिला से छेड़छाड़ को लेकर कल विवाद हुआ था और विवाद इतना बड़ा की मंगलवार की सुबह पटेल परिवार ने दलित परिवार के ऊपर बंदूक से गोलियां दाग दी।

यह भी पढ़ें…. सागर : श्री हरि को लेकर सागर के मुस्लिम डाक्टर आए चर्चा में, आखिर क्या लिखा उन्होंने दवाई के पर्चे में

इस फायरिंग में छेड़छाड़ के आरोपी 30 साल के मानक अहिवाल उसके पिता घमंडी अहिवाल ( 60 साल ) और माँ राजप्यारी ( 58 साल) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मानक के एक भाई को भी गोली लगी है जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हत्याकांड की खबर लगते ही देहात थाना पुलिस ने मोर्चा संभाला तो खुद एस पी डी आर तेनिवार ने गावँ पहुंचकर हालातो का जायजा लिया। वहीं घटनाक्रम के बाद जिले के कलेक्टर एस कृष्ण चेतन्य भी मौके पर पहुंचे। एस पी के मुताबिक  प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि महिला सम्बन्धी विवाद की वजह से इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है जिसमे अब तक 6 आरोपी बताए गए हैं जो कि फरार है वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वही  कलेक्टर चेतन्य के मुताबिक पुलिस के अलावा रेवेन्यू की टीम भी पूरे मामले की जांच करेगी।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur