दमोह, गणेश अग्रवाल।जिले में पहले बारिश के ना होने और उसके बाद तेज बारिश होने के कारण किसानों की फसलें प्रभावित हुई है। यही कारण है कि किसानों को अब नुकसानी उठानी पड़ रही है। पहले जहां बारिश के ना होने से फसलें खराब हुई तो वहीं अब तेज बारिश के कारण फसलें खराब हो गई है और इसको लेकर अब विपक्षी दल कांग्रेस मोर्चाबंदी कर के मुआवजे की मांग कर रहा है।
दरअसल, जिला कांग्रेस कमेटी के साथ किसान कांग्रेस के द्वारा जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर किसानों की समस्याओं को लेकर आवाज बुलंद की गई। सभी कांग्रेस जनों ने हाथों में फसलें लेकर किसानों की सोयाबीन, मूंग एवं उड़द की फसल खराब होने का हवाला देकर तत्काल ही सरकार से सर्वे कराए जाने की मांग की।वही सर्वे के बाद किसानों को मुआवजा दिए जाने की मांग की।
कांग्रेस का कहना था कि पहले जहां पानी नहीं गिरने से खरीफ की फसल को नुकसान हुआ। वही लगातार बारिश होने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। ऐसे में फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गई है।कांग्रेस ने प्रशासन से मांग करते हुए तत्कालीन सर्वे कराकर मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।