दमोह/गणेश अग्रवाल
जिले में 1 दिन छोड़ कर के फिर से बड़ी मात्रा में पॉजिटिव मरीजों के सामने आने के बाद अब सभी के इलाज के लिए उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, यह सभी लोग कोविड-19 सेंटर में भर्ती किए गए है।
दरअसल, दमोह जिले में मंगलवार की शाम सागर से रिपोर्ट आने के बाद 26 मरीज कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। यह मरीज दमोह जिला मुख्यालय के विभिन्न वार्डों के साथ ग्रामीण अंचलों के रहने वाले हैं। अभी तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों में ठीक होने के बाद एक्टिव केस की संख्या 81 थी, जो अब 26 और बढ़ने के बाद 107 हो गई है, यानी कि दमोह जिला अस्पताल के साथ अन्य अस्पतालों में 107 मरीज कोरोना के इलाज करा रहे हैं।
बता दें कि रविवार को एक साथ 32 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए थे, वही एक बार फिर मंगलवार को 26 मरीज सामने आने के बाद अब प्रशासन के सामने इन सभी का बेहतर इलाज देने की चुनौती है, जिसके लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रावास को अस्थाई तौर पर कोविड-19 ताल में परिवर्तित किया गया है, जहां पर कुछ मरीजों को भर्ती कर के वहां पर इलाज किया जाएगा।