दमोह, डेस्क रिपोर्ट। 26वां राउंड खत्म होते ही मध्य प्रदेश के दमोह उपचुनाव (Damoh Assembly By-election) की तस्वीर साफ हो गई है। कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन बीजेपी प्रत्याशी राहुल लोधी से 17 हजार से ज्यादा वोटों से जीत गए है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल (Prahlada Patel) और बीजेपी से राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने अजय टंडन को जीत पर बधाई दी है।
MP Weather: नए सिस्टम एक्टिव, गरज-चमक के साथ इन जिलों में बारिश के आसार
वही दूसरी तरफ राहुल लोधी (Rahul Lodhi) ने मलैया परिवार को हार के लिए दोषी ठहराया है और कार्रवाई की मांग की है। इधर, कांग्रेस ने भी राहुल लोधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि दमोह हारने के बाद बीजेपी प्रत्याशी को ग़द्दारी का आत्मज्ञान हुआ, बोले- ऐसे लोगों पर कार्रवाई होना चाहिये जो कहते हैं पार्टी हमारी माँ हैं और फिर ग़द्दारी करते हैं। वैसे ये खुद अपनी माँ समान कांग्रेस पार्टी के साथ ग़द्दारी करके बीजेपी के हाथों बिक गये थे, इसलिए उपचुनाव हुए।
दरअसल, दमोह उपचुनाव के लिए 17 अप्रैल को वोटिंग समाप्त हुई थी, जिसके बाद आज 2 मई को मतगणना की गई।इसमें शुरुआत से ही अजय टंडन आगे चल रहे थे, हालांकि 20वें राउंड के बाद राहुल लोधी ने बढ़त बनाई लेकिन 24-25-26वें राउंड में फिर पीछे हो गए। यहां 59.81% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। इसके लिए 359 मतदान केंद्र पर मतदान किया गया था।
खास बात ये है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत तमाम बड़े दिग्गज नेताओं के प्रचार प्रसार के बावजूद कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन जीत हासिल करने में कामयाब हुए। वही कांग्रेस पूर्व मंत्री जयंत मलैया के घर में सेंध लगाने में कामयाब हुई ।भाजपा के जयंत मलैया अपना ही पोलिंग नंबर 134 नहीं जितवा पाए।साथ ही गांव खेरूआ के रहने वाले राहुल सिंह लोधी अपना ही गृह मतदान केंद्र हार गए हैं। मतदान केंद्र क्रमांक 12 पर कांग्रेस प्रत्याशी अजयसिंह टंडन को 206 वोट मिले, जबकि राहुल सिंह को केवल 108। वे यहां 98 वोट से अपने ही गांव में बूथ हार गए।
बता दें कि इससे पहले हाई कोर्ट के निर्देश के मुताबिक काउंटिंग में केवल वही लोग शामिल होंगे। जिन्होंने Vaccine के दोनों डोज लिए हैं। इसके साथ ही साथ पिछले 24 घंटों के दौरान जिनकी रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई है। इस मामले में पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना में शामिल होने वाले अभ्यर्थी सहित निर्वाचन अधिकारी और मीडिया कर्मी को रैपिड एंटीजन टेस्ट कराने और उसकी रिपोर्ट कोरोना निगेटिव लेकर शामिल होने के लिए कहा गया था।
सिंधिया और प्रहलाद पटेल ने दी बधाई
प्रहलाद पटेल ने ट्वीट कर लिखा है कि दमोह के विधानसभा उपचुनाव में जीत की ओर अग्रसर कांग्रेस के उम्मीदवार अजय टंडन जी को शुभकामनाएँ ।हम जीते नहीं पर सीखे बहुत ?!वही सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा है कि दमोह विधानसभा उपचुनाव में जीत पर कांग्रेस उम्मीदवार श्री अजय टंडन जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
यहां देखें पहले राउंड से 26 राउंड तक के मतों की संख्या
1st राउंड
कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन 2823 वोट
बीजेपी प्रत्याशी राहुल लोधी 2165 वोट
पहले राउंड में अजय टंडन 700 वोट से आगे
2nd राउंड
कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन 5977 वोट
बीजेपी प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी 3397 वोट
दूसरे राउंड के बाद अजय टंडन 1480 वोट से आगे
3rd राउंड
कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन 8613 वोट
बीजेपी प्रत्याशी राहुल लोधी 6798 वोट
अजय टंडन 1815 वोट से आगे
4rth राउंड
कांग्रेस के प्रत्याशी अजय टंडन 2617 मत से आगे
5th राउंड
कांग्रेस के प्रत्याशी अजय टंडन 2012 मत से आगे
6th राउंड
कांग्रेस के प्रत्याशी अजय टंडन 2666 मत से आगे
7th राउंड
कांग्रेस के प्रत्याशी अजय टंडन 4728 मत से आगे
8th राउंड
कांग्रेस के प्रत्याशी अजय टंडन 6882 मत से आगे
10th राउंड
कांग्रेस के प्रत्याशी अजय टंडन 10094 मत से आगे
11वां राउंड
कांग्रेस प्रत्याशी ने कुल 11,380 वोटों से बढ़त । भाजपा को 23,729 और कांग्रेस को 35,109 वोट मिले।
12वां राउंड
कुल 12,647 वोटों से बढ़त। भाजप को 25,365 और कांग्रेस 38,012 वोट मिले।
13th राउंड
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी अजय टंडन 14013 मत से आगे।
14th राउंड
अजय टंडन ने 15,802 वोटों से कुल बढ़त। भाजपा के जयंत मलैया अपना ही पोलिंग नंबर 134 नहीं जितवा पाए।
15th राउंड
अजय टंडन 17089 मतों से आगे चल रहे हैं। भाजपा को अब तक कुल 29,670 और कांग्रेस को 46,759 वोट मिले हैं।
16th राउंड
अब कांग्रेस 17563 मतों से आगे चल रही है। भाजपा को कुल 31602 और कांग्रेस को 49,165 वोट हासिल हुए हैं।
17th राउंड
अजय टंडन को कुल 17971 मत मिले। अभी तक 85,676 वोट गिने जा चुके हैं। वहीं, 54,324 वोटों की गिनती बाकी है।
18th राउंड
अजय टंडन 16,342 मतों से आगे चल रहे हैं। भाजपा को 37,460 और कांग्रेस को कुल 53,717 वोट प्राप्त हुए हैं।
19th राउंड
कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन , राहुल सिंह लोधी से 15717 मतो से आगे
20th राउंड
कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी से 14320 मतो से आगे
21th राउंड
विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन अपने प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी से 14550 मतो से आगे
22th राउंड
अजय टंडन 15,419 वोटों से लीड कर रहे हैं।
23th राउंड
अजय टंडन 15,115 वोटों से आगे हैं।
24th राउंड
24वें राउंड में अजय टंडर 14,537 वोटों से आगे चल रहे हैँ।
25th राउंड
- कांग्रेस कैंडिडेट 15,537 मतों से आगे चल रहे हैं।
- 26th राउंड
विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन अपने प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी से 17089 मतो से जीत
दमोह हारने के बाद बीजेपी प्रत्याशी को ग़द्दारी का आत्मज्ञान हुआ, बोले- ऐसे लोगों पर कार्रवाई होना चाहिये जो कहते हैं पार्टी हमारी माँ हैं और फिर ग़द्दारी करते हैं।
वैसे ये खुद अपनी माँ समान कांग्रेस पार्टी के साथ ग़द्दारी करके बीजेपी के हाथों बिक गये थे, इसलिए उपचुनाव हुए। pic.twitter.com/9VOxYTerIA
— MP Congress (@INCMP) May 2, 2021