Damoh News : दमोह जिले में बेलगाम हो रही कानून व्यवस्था और बेख़ौफ़ होते बदमाशों के कारनामे हर दिन सामने आ रहे हैं। जिसके कारण आम लोगों में चिंता बढ़ रही है। इस बीच माफिया भी एक्टिव मोड़ पर है। बता दें कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी जोरों पर है। इसी बीच पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से अवैध शराब बरामद की गई है। आइए जानते हैं विस्तार से…
इतनी पेटी शराब जब्त
दरअसल, मामला हिंडोरिया का है। जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली की कार के जरिए शहर के विभिन्न इलाकों में अवैध शराब की खेप पहुंचाई जा रही थी। जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस मौकास्थल पर पहुंची और चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक कार तलाशी में 2 पेटी अवैध शराब जब्त हुआ, जिसकी कीमत 5 हजार रुपये बताई जा रही है।। वहीं, मौके से 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानिए TI ने क्या कहा?
हिंडोरिया थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह जगेत के मुताबिक, इनकी पहचान महेश और शुभन के रुप में हुई है। दोनों से पुछताछ की जा रही है ताकि गिरोह के अन्य लोगों तक आसानी से पहुंचा जा सके। फिलहाल, दोनों पर मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
दमोह, दिनेश अग्रवाल