Damoh News : मध्य प्रदेश के दमोह जिले में हुए पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट मामले में सागर रेंज के आईजी और कमिश्नर दमोह पहुंचे हैं। कमिश्नर वीरेंद्र रावत और आई जी प्रमोद वर्मा ने जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए घायलों से बातचीत कर घटना की जानकारी ली वहीं घटनास्थल का जायजा भी लिया।
घटना की कराई जा रही मजिस्ट्रियल जांच
कमिश्नर वीरेंद्र रावत के मुताबिक घटना की मजिस्ट्रियल जांच कराई जा रही है और सरकार के आर बी सी 6- 4 के प्रावधानों के तहत पीड़ितों को सहायता मुहैया कराई जाएगी। आई जी प्रमोद वर्मा ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम किया है और मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।
प्राथमिक जांच में स्पष्ट हुआ है पटाखा फेक्ट्री रिहायशी इलाके में अवैध रूप से चल रही थी और इस बात को भी संज्ञान में लिया गया है जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्यवाही भी होंगी जिनमे पुलिस के अधिकारी भी शामिल है।
दमोह से दिनेश अग्रवाल की रिपोर्ट