कांग्रेस की पूर्व विधायक स्नेह सलिला हजारी की खदान पर खनिज विभाग ने की कार्रवाई

Amit Sengar
Published on -

दमोह, आशीष कुमार जैन। दमोह (Damoh) जिले के हटा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उपाध्यक्ष अनुराग वर्धन सिंह हजारी के ऊपर गोली चलाने के मामले के बाद प्रशासन लगातार उनके परिवार पर कार्रवाई कर रहा है। जहां आरोपी युवक के पिता के अवैध अतिक्रमण को बस स्टैंड से हटाने की कार्रवाई की गई थी। तो वहीं उनके ही परिवार की कांग्रेस (Congress) की पूर्व विधायक स्नेह सलिला हजारी (Former MLA Sneh Salila Hazari) की पत्थर खदान पर खनिज विभाग के साथ हटा पुलिस के सहयोग से कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़े… भिंड में मिलावटखोर के खिलाफ सख्त कार्रवाई, हजारों लीटर दूध-घी पकड़ा गया


खनिज अधिकारी ने बताया कि यह खदान 2030 तक है। लेकिन जरूरी कार्रवाई पूरी ना होने के कारण अवैध रूप से यहां से उत्खनन किया जा रहा है। इसी वजह से यहां पर कलेक्टर के निर्देश के बाद कार्रवाई की गई है। मालूम हो कि लगातार प्रदेश में अपराध के बाद आरोपियों के ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है, तो ऐसे में दमोह के हटा विकासखंड में भी यह कार्रवाई की गई है। कलेक्टर के निर्देश के बाद खनिज अधिकारी की कार्रवाई से इलाके में हड़कंप के हालात है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News