मार्च के महीने में आसमान पर छाया कोहरा, किसान हो सकते हैं परेशान

दमोह।गणेश अग्रवाल।
संभवत ऐसा पहली बार हुआ होगा जब मार्च के महीने में लोगों को दमोह के आसमान पर कोहरे का नजारा देखने को मिला हो। बारिश तो कई महीनों में हो जाती है. लेकिन कोहरे का नजारा देखना निश्चित ही अनोखा कहा जा सकता है. बुजुर्ग भी बताते हैं कि उन्होंने जीवन में पहली बार मार्च के महीने में दमोह में इस तरह का कोहरा देखा है।

14 मार्च की सुबह जब लोग घर से बाहर निकले तो लोगों को कोहरा नजर आया. रंग पंचमी के अवसर पर सुबह से ही मौसम ने करवट बदल ली और आसमान पर घने कोहरे के साथ लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. खेती किसानी की बात करें तो खेतों में सबसे ज्यादा परेशानी किसानों को होगी. किसान मानते हैं कि इस तरह का कोहरा उन्होंने जीवन में पहली बार देखा है और इस कोहरे के कारण फसलों को ज्यादा नुकसान हो सकता है. बारिश तो नहीं हुई है जिले में लेकिन यदि कोहरे के बाद बारिश होती है तो फसल खराब हो सकती हैं. ऐसे में जहां किसान चिंतित हैं वही आम लोग भी तेजी से बदल रहे इस मौसम के कारण चिंतित हैं. क्योंकि लोगों को मौसम की मार से बीमारियों के कारण परेशानी उठानी पड़ सकती है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News