Lok Sabha Elections 2024: एमपी के दमोह में दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। वहीं जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए पुरजोर कोशिश की जा रही है। इस बीच करीब महीने भर से स्वीप गतिविधियां चलाई जा रही हैं तो बीते दो दिनों से जिले भर में कुछ अलग नजारा दिख रहा है। दरअसल, लोगो के घरों में बेल बजती है या कोई दरवाजा नॉक करता है तो लोग सोचने लगते है कि उनके घर कोई जिले का बड़ा अफसर तो नही आया है? कुछ ऐसा ही आज बुधवार को दमोह के आम चोपरा इलाके में हुआ जब लोगों के घरों की घंटियां बजी उन्होंने दरवाजे खोले तो देखा उनके दरवाजे पर जिले के कलेक्टर खड़े मिले।
कलेक्टर हाथ जोड़कर लोगों से वोट करने की कर रहे अपील
दमोह जिले के कलेक्टर हाथ में मतदान सूची को लोगों को देते हुए हाथ जोड़कर अपील वोट देने के लिए अपील कर रहे हैं। इस दौरान कलेक्टर द्वारा अपील की जा रही है कि 26 तारीख को मतदान करने जरूर जाएं। ऐसा नजारा सिर्फ एक जगह नहीं बल्कि जिले भर में आला अधिकारी अलग-अलग जगहों पर अचानक जाकर लोगों को मतदाता पर्चियां बांटते नजर आ रहे हैं। दमोह के कलेक्टर संदीप कोचर को भी दो दिनों से जब भी उन्हें समय मिलता है, वो किसी वार्ड या गाँव मे जाकर खुद मतदान पर्चियां बांट रहे है। दमोह शहर से लगे आम चोपरा इलाके में आज अचानक अपने घरों के बाहर कलेक्टर को देख कर लोग आश्चर्य में पड़ गए। लोगों ने उनका अभिवादन किया अपील सुनी और मतदान करने जाने संकल्प भी लिया। दरअसल, ये वो इलाका है जहां पिछले चुनाव में सबसे कम मतदान हुआ था। लिहाजा मतदान प्रतिशत बढ़ाने खुद कलेक्टर ने यहां मोर्चा संभाला है। क्लेक्टर कोचर के मुताबिक पिछले चुनाव में जिले में मतदान का प्रतिशत 77 फीसदी था। जिसे बढ़ाकर इस बार कम से कम 80 प्रतिशत करना है।
दमोह से दिनेश अग्रवाल की रिपोर्ट