दमोह, गणेश अग्रवाल। दमोह में कार चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है। सागर निवासी आदेश खटीक की कार एमपी 15 सीबी 5184 चोर ने बड़ी चालाकी से पार कर दी। कार चोरी के बाद कार मालिक तथा परिवार के लोगों के द्वारा दमोह कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई गई है। वहीं पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए कार की तलाश शुरू कर दी है।
महाराष्ट्र में बड़ा हादसा: अमरावती की वर्धा नदी में नाव पलटने से 11 की मौत
दरअसल सागर निवासी आदेश खटीक सागर से चलकर दमोह में अपने परिचित से मिलने के लिए आ रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति दमोह चलने के लिए उनके साथ कार में लिफ्ट लेकर दमोह तक आया। वही दमोह के जिला अस्पताल के सामने वह उतरा और कार मालिक आदेश खटीक को खाना खाने के लिए ऑफर किया। आदेश खटीक के द्वारा खाना खाने से मना करने पर उसने कोल्ड ड्रिंक के लिए पूछा। आदेश के द्वारा हा करने पर जब आदेश खटीक के द्वारा कोल्ड ड्रिंक पिया तो वह बेहोश हो गया। वही जब उसे होश आया तो पता चला कि उसकी कार चोरी हो चुकी है। वही वह दमोह से सागर पहुंचा तथा सागर से अपने परिजनों को लेकर दमोह आया। जहां पर उसके द्वारा कार चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई है। सागर से चलकर चोर द्वारा दमोह में कार चोरी की घटना की गई है। जिसको लेकर अब पुलिस मामलें की जांच में जुटी हुई है।