मालगाड़ी से गांजे की तस्करी, पथरिया स्टेशन पर बोगी से 10 लाख का गांजा मिला

Published on -

दमोह, डेस्क रिपोर्ट। तस्करों ने गांजा तस्करी का एक नया तरीका निकाला है, जिले के पथरिया रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी की एक बोगी से 10 लाख रुपए का गांजा बरामद हुआ है, पुलिस ने एक बोगी से 1 क्विंटल से अधिक गांजा पकड़ा है, 2 दिन पहले ही तेजगढ़ और तेंदूखेड़ा पुलिस ने 4 लाख रुपए का गांजा एक कार से बरामद किया था।  अबकी बार पुलिस ने पथरिया रेलवे स्टेशन से गांजा बरामद किया है।

अधीक्षिका सोती रहीं, दो नाबालिग चाबी चुराकर फरार, ग्वालियर से गिरफ्तार

पथरिया रेलवे स्टेशन के पास FCI के गोदाम से गेंहू लोड करने के लिए रेलवे ने एक रैक लगाया था।  जब बोगियों में पल्लेदार गेंहू लाद रहे थे, उसी दौरान उनकी नजर पांच नंबर बोगी में रखी कुछ बोरियों पर पड़ी, उन्होंने उसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी आरपीएफ चौकी के ‌एएस‌आई अजय कुमार अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।  जांच करने पर पता लगा कि बोरियों में गांजा भरा हुआ है।  जिसका वजन 1 क्विंटल से ज्यादा था, गांजा अवैध रूप से कहां से लाया गया, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपियों का भी अभी कोई सुराग नहीं मिला है।  रेलवे पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गांजे को जप्त कर लिया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए गांजा की कीमत 10 लाख रुपए से अधिक है, दमोह में गांजे की तस्करी की कई वारदातें सामने आ चुकी हैं।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News