Damoh News : मध्य प्रदेश के दमोह जिले से आए-दिन कोई-ना-कोई घटना सामने आती रहती है। जिसका एक ताजा मामला हाल ही सामने आया है, जब तीन चोरों ने शराब की दुकान को अपना निशाना बनाया और कैश काउंटर चुराकर फरार हो गए। बता दें कि घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है।
दरअसल, मामला तारादेही का है। जब दुकान बंद थी और स्टाफ अंदर सो रहा था। इस दौरान बसे पहले उन्होंने आस-पास की स्थिति का जायजा लिया और फिर कुछ शराब की बोतलें उठाईं। इसके बाद चोरों ने कैश काउंटर को निशाना बनाया।
जांच जारी
बता दें कि चोर कैश काउंटर को तोड़ने के बजाय उसे उठाकर अपने साथ ले गए। मिली जानकारी के अनुसार, काउंटर में करीब दो लाख रुपये नकद रखे थे, जो दुकान की बिक्री का पैसा था। स्टाफ को चोरी का पता चला, तो अफरा-तफरी मच गई। दुकान के मैनेजर राकेश कुमार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। फुटेज में तीनों चोर साफ नजर आ रहे हैं।
टीआई ने दी जानकारी
थाना प्रभारी राजीव पुरोहित ने बताया कि चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में चोरों के हाव-भाव साफ दिख रही हैं। उनके आधार पर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दमोह, दिनेश अग्रवाल