कृष्ण भक्ति में पत्नी के साथ जमकर झूमे विधायक, कोरोना के नियम किए दरकिनार

दमोह, आशीष कुमार जैन।  मध्यप्रदेश में जारी कोरोना संकट के बीच जहां सूबे के मुखिया ने तमाम सार्वजनिक राजनैतिक धार्मिक आयोजनों पर रोक लगा दी है वहीं उनकी ही पार्टी के विधायक सार्वजनिक आयोजन में नाचते दिखाई दे रहे हैं। ताज़ा तस्वीरे दमोह से सामने आई हैं यहां के हटा से भाजपा विधायक पी एल तंतुवाय का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमे वो एक धार्मिक आयोजन में अपनी पत्नी के साथ जमकर नाच रहे हैं।

यह भी पढ़े.. छोटे बच्चों को मास्क लगाने पर सरकार के क्या हैं निर्देश, सुनिए AIIMS के डॉक्टर ने क्या कहा

दरअसल हटा अंचल में इन दिनों एक भागवत कथा का आयोजन चल रहा है जिसमे शामिल होने हटा विधायक तंतुवाय अपने परिवार के साथ गए थे, कथा में कृष्ण विवाह का प्रसंग आया तो भक्त नाच रहे थे और विधायक जी भी खुद को रोक नही पाए। मंच के सामने बच्चे और महिलाएं नाच रही थी तो मंच के ऊपर विधायक जी और उनकी पत्नि ने भक्ती में डूबकर डांस किया। एम एल ए साहब का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News