अब दमोह जिले में भी रहेगा रविवार को लॉकडाउन, आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में फैसला

दमोह| गणेश अग्रवाल| जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक का विशेष आयोजन किया गया, और इस बैठक के दौरान दमोह जिले में लॉकडाउन के दिन के समय में परिवर्तन किया गया है| आपदा प्रबंधन समिति द्वारा पहले मंगलवार को टोटल लॉकडाउन का दिन निर्धारित किया गया था, लेकिन एक बार फिर आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में निर्णय लिया गया है कि अब टोटल लॉक डाउन का दिन रविवार होगा| यानी आगामी रविवार से हर रविवार का दिन संपूर्ण जिले में टोटल लॉकडाउन होगा|

रविवार के दिन लॉक डाउन होने से यह लाभ होगा कि किसी भी तरह के व्यक्ति को बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी. मंगलवार को लॉक डाउन होने के दौरान भी शासकीय कर्मचारी कार्यालय जाने के लिए बाहर निकलते थे, ऐसे में टोटल लॉकडाउन पर दिक्कत होती थी. वहीं रविवार को शासकीय कर्मचारी लॉकडाउन में रहते थे, लेकिन बाजार खुलने के कारण व्यापारी अपनी दुकानों पर रहते थे, वहीं अब आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार रविवार का दिन टोटल लॉक डाउन रहेगा|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News