दमोह| मध्य प्रदेश दमोह जिले की पथरिया से बसपा विधायक रामबाई के दबंगई के चर्चे चुनाव के बाद से ही जोरो पर चल रहे हैं| एक के बाद एक वीडियो उनके सामने आ रहे हैं| अब एक नया वीडियो सामने आया है| जिसमे दबंग विधायक एसडीएम के लिये अमर्यादित भाषा का सम्बोधन कर बुलाती दिख रही हैं, विधायक कह रही हैं कि जब हम यँहा खड़े तो एसडीएम तुम…..कैसे भीड़ से निकल गए|
वायरल हो रहा यह वीडियो 23 जनवरी का हटा मंडी का बताया जा रहा है।जब विधायक रामबाई सिंह हटा मंडी में समर्थन मूल्य खरीदी केंद्रों पर गई थी,हमेशा की तरह जनता की समस्याएं सुनने के बाद रामबाई सिंह को गुस्सा आ गया फिर क्या था,,मामला शुरू हो गया और दबंग विधायक हमेशा की तरह अधिकारियों को तूतड़ाक लहजे में हड़काने से बाज नहीं आती| वीडियो में विधायक रामबाई सिंह किसानों के बीच मे खड़ी लोगो की समस्याएं सुन रहीं और गुस्से में एसडीएम के लिये अशोभनीय भाषा का सम्बोधन कर बुलाती दिख रही हैं|
इससे पहले विधायक रामबाई के एक दर्जन वीडियो वायरल हो चुके हैं| जिनमे विधायक की दबंगई का नाजारा देखने को मिल रहे हैं| अफसरों को तू तड़ाक भाषा में फटकार लगाना और फ़ोन पर ही अधिकारियों को धमकाना, मंडी में कर्मचारियों को धक्का देकर कार में बैठाने के वीडियो अब तक वायरल हो चुके हैं| विधायक की दबंगई का नजारा भोपाल में देखने को मिला था| जहां रामबाई ने मंत्री कमलेश्वर पटेल को आवंटित बंगले में जबरन अपना ताला लगा दिया| इस बात की खबर जैसे ही पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को लगी उन्होंने बंगले जाकर विधायक का ताला तोड़ा और नया ताला लगा दिया| हालाँकि बसपा विधायक ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान स्पीकर एनपी प्रजापति के सामने पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने मुझसे बंगले पर ताला लगाने के लिए कहा था। उन्होंने कहा कि जब कमलेश्वर पटेल ने उस बंगले को लेने से मना किया तो मैंने इस बंगले को लेने की इच्छा जाहिर की। मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने मुझे बंगले में अपना ताला लगाने के लिए कहा था| इसके अलावा विधायक कई बार कमलनाथ सरकार को मंत्री बनाने की चेतावनी देकर भी सुर्ख़ियों में आ चुकी हैं|