Damoh News: पुलिस अधिकारी ने दिखाई मानवता, सड़क पर पड़ी घायल बच्ची को कार से लेकर पहुंचे अस्पताल

Damoh News : दमोह जिले के इमलिया पुलिस चौकी प्रभारी आंनद अहिरवाल सरकारी काम से बहुत जल्दी में अपनी पर्सनल कार से दमोह जा रहे थे लेकिन रास्ते मे 7 साल की मासूम बच्ची गंभीर घायल तड़प रही थी। आनन-फानन में लोगों ने 108 एम्बुलेंस को 20 मिनट पहले काल किया है। एम्बुलेंस में देरी को देख एएसआई आनंद अहिवाल खुद को रोक नहीं पाए। जिसके बाद उन्होंने मासूम बच्ची को गोद में उठाकर अपनी कार में लिटाया और फौरन जिला अस्पताल रवाना हुए।

बना मिशाल

जनसेवा राष्ट्र भक्ति का नारा देकर समाज में काम करने पुलिस आए दिन अपने कारनामों की वजह से सुर्खियों में रहती है तो आलोचनाओं का शिकार भी होती है लेकिन कई दफा वही पुलिस कुछ ऐसा भी कर जाती है जो मिशाल बन जाता है। लोगों का हुजूम लगा था कोई बच्ची को अस्पताल ले जाने वाला नहीं था जबकि लोग तमाशबीन बने खड़े थे। आनंद ने अपनी कार रोकी मासूम की हालत देखी लोगों से पता किया तो मालूम चला कि कोई अज्ञात वाहन उसे टक्कर मार गया है।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है। पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।