दमोह, गणेश अग्रवाल। एक तरफ जहां वन्य प्राणियों के सरंक्षण को लेकर सरकार कोशिशें कर रही है, वही शिकारियों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। हालांकि अब शिकार को लेकर आम नागरिक सतर्क होते जा रहे हैं। ताज़ा मामला दमोह जिले के तेंदूखेड़ा से सामने आया है जहां रविवार को शाम लोगों ने सुरेश नाथ नामक एक शिकारी को जंगली पशुओं के साथ पकड़ा और उसे वन विभाग को सौंपा है।
मामले के मुताबिक एक व्यक्ति सेंचुरी एरिया से शिकार करके जानवरों को बैग में भरकर जा रहा था । तेंदूखेड़ा कस्बे में लोगों को शक हुआ और उन्होंने बैग खुलवाया तो उसमें जंगली जानवर थे। लोगों ने शिकारी को पकड़ कर वन अधिकारियों को सूचना दी, जिस पर इलाके की एसडीओ टीम के साथ मौके पर पहुंची और आरोपी को शिकार के साथ अपनी गिरफ्त में लिया। रविवार की देर रात तक कार्रवाई होती रही और वन अमला जांच में जुटा है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।