Damoh News: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में लोकसभा का चुनाव दूसरे चरण में होगा। 26 अप्रैल को दमोह लोकसभा सीट पर वोटिंग होगी। वहीं लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने और मतादाताओं को मतदान करने के लिए प्रशासन द्वारा कई गतिविधियां चलाई जा रही है। जिले के अंतर्गत मतदाताओं को मतदान के लिए बीते एक महीने से लगातार कोई-न-कोई प्रयास किया जा रहा है। इसी सिलसिले में मतदान के एक दिन बचे रहने होने पर सुबह-सुबह दमोह की सड़कों पर रोचक तश्वीरें देखने को मिली हैं।
शहर में घूमकर मतदान के लिए किया प्रेरित
शहर भर के स्कूलों के सैकड़ों बच्चे अपने-अपने स्कूल की यूनिफार्म पहने स्कूल स्टाफ टीचर्स को साथ लिए मतदाता जागरूकता के नारे लगाते दिखाई दिए। इस दौरान स्कूली बच्चों ने लंबी कतार बनाई और फिर एक रैली के रूप में शहर में घूमकर लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया। वहीं इस मौके पर जिले के कलेक्टर सुधीर कोचर सहित आला अफसर भी इस बच्चों की कतार का हिस्सा बने। साथ ही कलेक्टर ने सबको सामूहिक शपथ भी दिलाई। इसके अलावा जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कोचर ने एक बार फिर मतदाताओं से अधिक-से-अधिक मतदान करने की अपील की।
दमोह से दिनेश अग्रवाल की रिपोर्ट