चोर का अजीब शौक! सोना, चांदी पैसा नहीं बल्कि चुरा रहे घर, दुकान के बाहर लगे बल्ब, CCTV में कैद हुई चोरी

इस इलाके में कई दिनों से बल्ब चोरी की घटनाएं सामने आ रही है और जब ये चोरी हुई तो दुकानदारो ने सीसीटीवी खंगाले और इस चोरी और तरीके का खुलासा हुआ। चूंकि बल्ब बहुत कम कीमत के होते हैं लिहाजा अब तक किसी ने भी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नही कराई है।

Amit Sengar
Published on -
damoh news

Damoh News : मध्य प्रदेश के दमोह जिले से बड़ी रोचक खबर आ रही है, यहाँ सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की वारदात आपको बेहद रोमांचित करेगी। इस चोरी में चोरों का निशाना सोना चांदी नगद या कोई बेशकीमती सामान नही है बल्कि आप को जानकर आश्चर्य होगा कि ये चोर सिर्फ एलईडी बल्ब चुराते हैं वो भी नये नही बल्कि घरो और दुकानों के बाहर लगे रोशनी देते पुराने मतलब उपयोग किये हुए बल्ब। चोर भी एक नही है बल्कि तीन हैं और ये सामान्य चोर नही बल्कि बाइक से तीनों मिलकर चोरी को अंजाम देते हैं।

जिले के हटा शहर के रतन बजरिया इलाके में ये चोर सीसीटीवी में कैद हुए हैं। रतन बजरिया स्थित एक दुकान में हुई बल्ब चोरी की घटना को चोरों ने रात 2 बजे अंजाम दिया है। रात के सुनसान माहौल में लोग गहरी नींद में थे कि इस गली में एक बाइक आती है इसमे तीन चोर सवार होकर आते हैं और दो बाइक से नीचे उतरते हैं जबकि तीसरा बाइक को स्टार्ट करके बैठा रहता है। नीचे उतरे चोरों में से एक बल्ब तक पहुंचने की कोशिश करता है जब बल्ब तक नही पहुंच पाता तो दूसरा नीचे से सहारा देता है और एक सेकेंड में चोर बल्ब निकाल लेता है ये बल्ब लेकर तीनो बाइक से फरार हो जाते है।

CCTV में कैद हुई चोरी

आपको बता दें कि इस इलाके में कई दिनों से बल्ब चोरी की घटनाएं सामने आ रही है और जब ये चोरी हुई तो दुकानदारो ने सीसीटीवी खंगाले और इस चोरी और तरीके का खुलासा हुआ। चूंकि बल्ब बहुत कम कीमत के होते हैं लिहाजा अब तक किसी ने भी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नही कराई है।
दमोह से दिनेश अग्रवाल की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News