दमोह।गणेश अग्रवाल।
दमोह के यशवंत सिंह चौक पर केंद्रीय संस्कृति पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के प्रयासों से प्रतिमा की स्थापना की गई. शहीद यशवंत सिंह की प्रतिमा स्थापना के पश्चात सोमवार को एक बड़ा आयोजन होना था, लेकिन दमोह में लॉकडाउन के चलते इस कार्यक्रम को स्थगित करके केवल प्रतिमा का अनावरण कर दिया गया. केंद्रीय मंत्री ने स्वयं पहुंचकर प्रतिमा का अनावरण किया.
आजादी के नायक शहीद यशवंत सिंह जी के बलिदान को याद करने के लिए बीते वर्ष केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने यशवंत सिंह चौक पर प्रतिमा स्थापना की घोषणा की थी. अपनी घोषणा के अनुसार उन्होंने जयपुर से इस प्रतिमा को बनवाकर के चौक पर उसे स्थापित कराया. वहीं सोमवार को एक बड़ा आयोजन किया जाना था, लेकिन लॉकडाउन के चलते यह आयोजन स्थगित कर दिया गया. वही संस्कृति मंत्री ने कुछ खास लोगों के साथ नियमों का पालन करते हुए प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि शहीद यशवंत सिंह के बलिदान को याद करने के लिए यह स्थान बनाया गया है, और यहां की मर्यादा रखने का काम समाज का है. सरकार का नहीं है. हम सभी मिलकर के इस स्थान को पवित्र बना कर रखें और शहीद यशवंत सिंह की यादों को लोगों के बीच बांटने का काम करें.