4 युवकों ने दिया बहादुरी का परिचय,नदी में बह रही लड़की को किया रेस्क्यू, देखे वीडियो

दमोह, गणेश अग्रवाल। जिले के गैसाबाद थाना क्षेत्र के दादपुर गांव के चार युवकों ने बहादुरी की मिसाल पेश की है।युवकों ने सुनार नदी के बीच पंहुचकर नदी में बह रही एक लड़की का सफ़ल रेस्क्यू कर उसकी जान बचाई। युवाओं के द्वारा दिए गए साहस के परिचय के कारण जहां युवती की जान बच गई है, वहीं लोग अब इन लोगों की तारीफ कर रहे हैं।

मामले के मुताबिक मुराछ गांव की 15 साल की सावित्री अहिरवार नहाने के दौरान सुनार नदी की बाढ़ में बह गई थी। बाढ़ के पानी में लड़की साहस के साथ पार लगने की कोशिश कर रही थी और पानी के तेज बहाव के बीच नदी में फंसी हुई थी। तभी दादपुर गांव के नावघाट के पास लोगों ने लड़की को बचाने की कोशिश की और एक डोंडी के सहारे बीच नदी में रेस्क्यू शुरू कर घण्टो की मशक्कत के बाद लड़की को सकुशल नदी से बाहर निकाला।


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है। इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।