दतिया में जमकर बरसे अमित शाह, कहा, आपका वोट प्रदेश और भारत का भविष्य तय करेगा, दिग्विजय को लिया आड़े हाथ

अमित शाह

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार जोरों शोरों से चल रहा है। दोनों पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व अपने अपने उम्मीदवारों का समर्थन करने के लिए प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में जनसभा आयोजित कर रहे हैं। इसी कड़ी में देश के गृहमंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह दतिया में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दतिया विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार और प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने मां पीतांबरा देवी के साथ कई तीर्थों और बुंदेला शासक को प्रणाम कर जनसभा के संबोधन की शुरुआत की।

आपका वोट मध्य प्रदेश और भारत का भविष्य तय करेगा

उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में 17 को मतदान है। आपका वोट नरोत्तम मिश्रा को विधायक तो बनाएगा ही। साथ ही आपका वोट मध्य प्रदेश और भारत का भविष्य तय करने वाला है। उन्होंने कहा कि एक वोट से पांच साल में प्रदेश में किसका शासन रहेगा इसके निर्णय के साथ साल 2024 में देश में किसका शासन होगा निर्णय होने वाला है।

दिग्विजय की सरकार ने प्रदेश को बीमारू राज्य बना दिया था

कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में दो ही पार्टियां आमने सामने हैं, एक तरफ बंटाधार दिग्विजय सिंह और करप्शन नाथ कमल नाथ की पार्टी है। दूसरी तरफ मोदी जी के नेतृत्व में देश भक्तों की भारतीय जनता पार्टी है। उन्होंने कहा कि दस साल दिग्विजय सिंह की सरकार ने प्रदेश को बीमारू राज्य बना दिया था। पूरा चंबल क्षेत्र बागियों, डाकुओं और गैंगों का शासन था। जहां शाम को बाहर नहीं निकला जा सकता था। वहीं साल 2003 में बीजेपी का शासन आने के बाद कोई भी गैंग नहीं बचा। सबका सफाया हो गया।

दतिया शिक्षा का केंद्र बना

जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिस दतिया में पीतांबरा देवी के दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालु डरते थे। वो अब मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, लॉ कॉलेज का केंद्र बन गया। उन्होंने कहा कि ये परिवर्तन बीजेपी की सरकार ने 18 सालों में किया है। साथ ही कहा कि पूरे प्रदेश मे मेडिकल की 620 सीटें को बढ़ाकर 4 हजार करने का काम बीजेपी की सरकार ने किया है।

बीजेपी ने 3 लाख 18 हजार करोड़ का बजट बनाया

इस दौरान उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह की सरकार ने प्रदेश मे 23 हजार करोड़ का बजट छोड़कर गए थे। उसे सरकार ने 3 लाख 18 हजार करोड़ का बजट बना दिया है। एससी, एसटी, ओबीसी के बजट को 1 हजार करोड़ से बढ़ाकर 65 हजार करोड़ करने का काम बीजेपी ने किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पीतांबरा देवी के दरबार, महाकाल का लोक और महेश्वर धाम होने के बावजूद भी 64 लाख पर्यटक आते थे। जो कि बीजेपी के शासन में बढ़कर 9 करोड़ हो गई है।

कांग्रेस ने कभी भी मध्य प्रदेश का भला नहीं किया

जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने मध्य प्रदेश का कभी भी भला नहीं किया। देश में 10 साल सोनिया मनमोहन की सरकार होने के बावजूद भी प्रदेश के विकास के लिए 2 लाख करोड़ आया था। वहीं मोदी की 9 साल की सरकार ने 6 लाख 35 हजार करोड़ रुपए दिया। साथ ही 5 लाख करोड़ के एक्सप्रेस वे, मेट्रो ट्रेन, स्टेशनों का विकास , एयरपोर्ट के साथ ही कई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर भी मोदी की सरकार ने प्रदेश को दिया। उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश के 5 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि, नल से जल, 82 लाख उज्ज्वला के कनेक्शन, शौचालय, 36 लाख घर और आयुष्मान कार्ड के तहत पांच लाख का मुफ्त इलाज हो रहा है। अगर बीजेपी की सरकार बनेगी तो इसकी राशि को बढ़ाकर 10 लाख कर दी जाएगी। करप्शान कमलनाथ ने 1.5 साल के शासन में 51 योजनाओं को बंद कर दिया था। वहीं अगर इनकी सरकार आएगी तो ये लाडली बहना योजना को भी बंद कर देंगे।

मोदी सरकार की जमकर की तारीफ

सोनिया मनमोहन की सरकार में आतंकवादी हमला करके चल जाते थे। लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार में उरी और पुलवामा के बाद स्ट्राइक कर के आतंकवादियों का सफाया किया गया। पीएफआई के खिलाफ, रोहिंगिया के खिलाफ कार्रवाई करके देश की सीमाओं को संरक्षित और समृद्ध करने का काम किया है। बीजेपी ने धारा 370 हटाने का काम किया। नरेंद्र मोदी की सरकार ने इंजीनियर और मेडिकल में हिंदी में पढ़ाई करने का अवसर दिया है। बीजेपी की सरकार बनने के बाद प्रदेश की लाडली बहनों को 450 में गैस सिलेंडर और प्रदेश के किसानों को 12 हजार रुपए देने का काम करेगी। गरीबों को मिलने वाले फ्री अनाज को 29 दिया जाएगा।

कांग्रेस ने भारतीय संस्कृति का कभी सम्मान नहीं किया

इस दौरान उन्होंने कहा कि साढ़े पांच सौ सालों से भगवान श्रीराम अपमानित रहे। आजादी के 70 सालों के बाद भी कांग्रेस ने राममंदिर के मुद्दे को वोट बैंक के कारण लटकाती रही। लेकिन मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के बाद उन्होंने मंदिर की भूमि पूजन किया। इस दौरान उन्होंने राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि 22 जनवरी 2024 को मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी भारतीय संस्कृति का सम्मान नहीं किया है। उन्हें हर हर नर्मदे बोलेने में भी दिक्कत होती है। प्रधानमंत्री मोदी भारतीय संस्कृति की रक्षा करने का काम किया है।

अपने बेटों और बेटियों के लिए राजनीति करती है कांग्रेस

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने बेटों और बेटियों के लिए राजनीति करती है। जयवर्धन सिंह को मुख्यमंत्री बनाने के लिए दिग्विजय सिंह, नकुलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने के लिए कमल नाथ और राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने में लगी हैं। अगर कमल नाथ मुख्यमंत्री बनते हैं तो उनका परिवार समृद्ध बनता है और बीजेपी की सरकार बनती है तो दतिया समृद्ध बनता है मध्य प्रदेश समृद्ध बनता है। ये दो पार्टियों का सबसे बड़ा अंतर है। दतिया को आगे बढ़ाने के लिए नरोत्तम मिश्रा को भेजा है। उन्होंने जनता से कहा कि इस बार नरोत्तम मिश्रा को भारी मतों से विजयी बनाए जिसके बाद कांग्रेस को अगली बार उम्मीदवार न मिले।


About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है– खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालो मैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।

Other Latest News