सेवढ़ा, राहुल ठाकुर। एक और जहां सरकार और प्रशासन मिलकर कोरोना (Corona) को हारने के लिए हर तरह से प्रयासरत है तो वही कुछ लोग अभी भी लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे है कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए सरकार द्वारा शादियों को आगे बढ़ाने की जनता से अपील की गई थी पर कुछ लोग चोरी छिपे भीड़ इक्कठा कर शादी समारोह कर रहे है, लेकिन प्रशासन भी इन लोगों को सबक सीखने में पीछे नहीं है ताजा मामला दतिया (Datia) के सेवढ़ा (Sevdha) का है जहां पर शादी के बाद होने वाले गोना समारोह पर सेवढ़ा एसडीएम अनुराग निंगवाल द्वारा सख्त कार्यवाही की गई।
यह भी पढ़ें…जबलपुर एक्सीडेंट : सड़क पार कर रहे पति-पत्नी को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, दोनों की हुई मौत
कोविड से बचाव, रोकथाम व जागरूक करने के उद्देश्य से पूरा प्रशासन अनुभाग सेंवढ़ा का सतत भ्रमण कर रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज ने शादियों को कोरोना का सुपर स्प्रेडर बताया है, उसी के पालन में कल भी प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए पूरे अनुभाग में 23 एवं आज 30 शादियां समझाइश पूर्वक सहमति से रुकवाकर उन्हें आगे बड़वाया। निरंतर समझाइश एवं जागरूक करने के बाद भी आज एसडीएम के क्षेत्र भ्रमण के दौरान थरेट के समीप चीना-बम्बा की पुलिया के पास स्थित घरों में 30-40 लोंगों की उपस्थिति में शादी के बाद गोना रस्म को किया जा रहा था। जिसमें बच्चे महिलायें सभी सम्मिलित थे, जैसे ही इसकी सुचना एसडीएम को को लगी तो एसडीएम निंगवाल ने तत्काल संबधित क्षेत्र की इन्सीडेण्ट कमाण्डर कल्पना कुशवाह, थाना प्रभारी शशांक शुक्ला, आरआई गौतम, ग्राम के सचिव मान सिंह के साथ थाने पहुंच प्राथमिकी दर्ज कराई। और संबंधित लोगों के खिलाफ कार्यवाही कर एफआईआर दर्ज की गई।