प्रदेश में असमय चुनाव के लिए बीजेपी जिम्मेदार – कमलेश्वर पटेल

दतिया/सत्येन्द्र रावत।
मप्र शासन के पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने भाजपा पर हमला बोला है उन्होंने आज दतिया के सर्किट हाउस में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना काल जैसी महामारी के समय भी उपचुनाव की नोबत भाजपा के कारणों से आई है। प्रदेश पैसे की दम पर भाजपा ने कांग्रेस की चुनी हुई सरकार को गिरकर लोकतंत्र की हत्या की है। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए 22 पूर्व विधायको पर भी उन्होंने निशाना साधा एवं कहा कि 22 विधायकों ने जनता के विष्वास को निजी स्वार्थ के लिए नीलम कर दिया जनता उन्हें सबक सिखाएगी एवं जमानतें जब्त कराएगी।उन्होंने कोरोना काल मे भाजपा सरकार पर अव्यवस्थाओ का आरोप लगाया एवं शिवराज सरकार को बिजली, मजदूरी,मनरेगा आदि मुद्दों पर भी आरोप लगाए। शिवराज सरकार को उन्होंने किसान विरोधी पत्रकारवार्ता में सेवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह,पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती, नाहर सिंह यादव,पंजाब सिंह यादव, जितेंद्र पठारी,विष्णु गुर्जर,अंकित पटेल, अभिषेक तिवारी,राम बहादुर गुर्जर मौजूद रहे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News