चिरूला थाना पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब के अड्डों पर छापा मारकर 200 लीटर लहान किया जब्त

Amit Sengar
Published on -

दतिया,सत्येन्द्र रावत। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश के बाद मध्यप्रदेश में अवैध नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही हैं। इसी बीच चिरूला थाना पुलिस ने ग्राम फुलरा कंजर डेरा पर छापा मारकर कार्रवाई की है, इसी बीच दतिया पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ (Datia SP) के निर्देशन में चिरूला थाना पुलिस द्वारा अवैध कच्ची शराब के स्थान पर छापा मार के कारवाई की। जिसमे पुलिस ने 20 हजार की अवैध शराब जप्त की गई।

यह भी पढ़े…हाथों में लाल चूड़ा पहने स्पॉट हुई Jasmin Bhasin, तस्वीरें देख हैरान हुए फैंस

चिरूला थाना प्रभारी अजय अम्बे ने पुलिस बल और आबकारी विभाग की टीम के साथ फुलरा कंजर डेरा पर दबिश दी, इस दौरान हाथ भट्टी मदिरा एवं लगभग 200 लीटर हाथ की शराब जब्त की इसकी बाजार कीमत ₹20000 लगभग और 50,000 रुपए का लहन मौके पर नष्ट किया गया। और दल बल को देखकर मौके से आरोपी फरार हो गये। उक्त प्रकरणों में कुल जप्त शराब एवम सामग्री की कुल अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख रुपए है।

यह भी पढ़े…MP News : न्यायाधीशों ने सीएम शिवराज से की मुलाकात, किया ये अनुरोध

इस उक्त कार्रवाई में चिरूला थाना प्रभारी अजय अम्बे, कमल प्रजापति एएसआई, HC आदित्य शर्मा, धर्मेन्द्र यादव, राहुल गुर्जर, दिनेश कुशवाह आदि का सराहनीय योगदान रहा।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News