दतिया।सत्येन्द्र रावत।
जिला प्रशासन द्वारा बीते बुधवार को ग्राम बडौन कला लिंक सड़क मार्ग को यह कह कर तो दिया गया था की इस सड़क मार्ग से रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन किया जाता है। ग्राम बडोंकला लिंक सड़क मार्ग तकरीबन पांच ग्रामीण इलाकों का एप्रोच मार्ग था। इसके तोड़े जाने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने प्रशासन की कार्रवाई को गलत ठहराते हुए सड़क मार्ग के निकट धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था। आक्रोशित ग्रामीण सड़क निर्माण की करते हुए जिला प्रशासन पर यह आरोप लगाए की जिला प्रशासन ने जबरन यह कार्रवाई की हुई है ।जबकि इस सड़क मार्ग को ग्रामीणों ने खुद का पैसा जमा करते हुए निर्माण कराया था। ग्रामीण इलाकों का आम जनजीवन सड़क मार्ग तोड़े जाने से खासा प्रभावित हुआ। शादी समारोह का सीजन होने के कारण ग्रामीण इलाकों में विवाह की तारीख नजदीक थी। इस कारण से ग्रामीण अधिक चिंतित होकर धरने पर बैठे रहे। जिला कलेक्टर रोहित सिंह में ग्रामीणों की इस मांग को जायज ठहराते हुए बड़ा फैसला लिया और ग्राम बडौन कला लिंक सड़क मार्ग का दोबारा से निर्माण कराने का आदेश किया। आक्रोशित ग्रामीणों के बीच धरना स्थल पर पहुंचे नायब तहसीलदार गोविंद सिंह ने ग्रामीणों के बीच पहुचे सड़क निर्माण कराए जाने की घोषणा की। अंतत है धरने पर बैठे आक्रोशित ग्रामीणों ने अपना धरना समाप्त कर दिया।