Mon, Dec 29, 2025

Datia : कांग्रेस नेता राजेन्द्र भारती पर गाड़ी हड़पने का आरोप, पुलिस ने थमाया नोटिस

Written by:Harpreet Kaur
Published:
Datia : कांग्रेस नेता राजेन्द्र भारती पर गाड़ी हड़पने का आरोप, पुलिस ने थमाया नोटिस

दतिया, सत्येंद्र रावत। दतिया (Datia) में पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती (Former MLA Rajendra Bharti) पर स्कार्पियो गाड़ी हड़पने के आरोप में कोतवाली पुलिस (police) विधायक के घर पहुंची और नोटिस थमाया। उल्लेखनीय है कि पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती बहुत ही करीबी वीर सिंह बंशकार पूर्व खटोला सरपंच के द्वारा थाना कोतवाली में शुक्रवार को एक शिकायती आवेदन प्रस्तुत किया गया।

यह भी पढ़ें…Neemuch : जाट पुलिस की कार्रवाई, 44 किलो डोडा चूरा सहित एक आरोपी गिरफ्तार

स्कॉर्पियो गाड़ी चुराने का आरोप
शिकायती आवेदन में पूर्व विधायक राजेंद्र भारती पर आरोप लगाया गया कि वो उसकी स्कॉर्पियो गाड़ी UP 93AS 6722 को वापस नहीं कर रहे हैं और जब उसने राजेन्द्र भारती से गाड़ी तो भारती ने उसे जातिगत शब्दों से अपमानित किया। और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर उसको भगा दिया। जिसके बाद फरियादी ने पुलिस की शरण ली।

फरियादी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने उक्त आवेदन जांच में लिया है। और रविवार को कोतवाली पुलिस द्वारा पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती के घर पहुंच कर नोटिस देकर 30 अगस्त को जबाब प्रस्तुत करने का समय दिया है।