Mon, Dec 29, 2025

हतलई मतदान केन्द्र में साथियों के साथ घुस कर मतपेटी को लूटने वाला आरोपी नीलू राजा गिरफ्तार

Written by:Amit Sengar
Published:
हतलई मतदान केन्द्र में साथियों के साथ घुस कर मतपेटी को लूटने वाला आरोपी नीलू राजा गिरफ्तार

दतिया,सत्येन्द्र रावत। दतिया (datia) पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य वं एसडीओपी दीपक नायक के मार्गदर्शन में जिगना थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने हतलई मतदान केन्द्र में साथियों के साथ घुस कर मतपेटी को लूटने वाला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़े…सुंदर चेहरे और घने बालों के लिए ऐसे करें गुड़हल फूल का इस्तेमाल

उल्लेखनीय है कि 25 जून को मतदान केन्द्र क्रमांक 300 प्रा.पाठशाला भवन हतलई से मतदान के दौरान आरोपी नीलू यादव निवासी हतलई का अपने 8-10 अज्ञात आरोपी गणों के साथ मिलकर मतदान केंद्र के गेट में लाते मारी जिससे गेट की कुंडी खुल गई और अपने साथियों के साथ मिलकर मतदान केंद्र में घुस गया वही मतपत्रों की छीना झपटी करने लगा तथा मतदान केंद्र पर तैनात आरक्षक को धक्का देकर मत पेटी को लूट कर अपने साथियों के साथ भाग गया था, जिस पर से जिगना थाना पुलिस ने आरोपी पर अपराध क्रमांक 163/22 धारा 392 353 186 427 117 गा 171F 147 148 149 आईपीसी धारा 11-13 एमपीडीपीके एक्ट मध्य प्रदेश स्थानीय प्राधिकार (निर्वाचन अपराध)10/11 एक सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधि.की धारा 3/5 का कायम कर विवेचना में लिया गया। इसी दौरान जिगना थाना पुलिस को मुखबिर की सूचना पर आरोपी नीलू राजा को पलोथर बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़े…एकनाथ शिंदे बने महाराष्ट्र के 20वें मुख्यमंत्री, देवेंद्र फडणवीस ने संभाला उप-मुख्यमंत्री का कार्यभार

उक्त कार्रवाई में जिगना थाना प्रभारी भास्कर शर्मा, प्रधान आरक्षक नरेश छांव ई, आरक्षक गिर्राज प्रजापति, आरक्षक संजेश, आरक्षक धर्मेंद्र यादव की अहम भूमिका रही।