दतिया,सत्येन्द्र रावत। ईनामी व फरार बदमाशों पर लगातार चलाए जा रहे अभियान (campaign) के तहत दतिया पुलिस (Datia Police) को बड़ी सफलता हांथ लगी है। दतिया पुलिस ने 7 साल से फरार चल रहे 21 हजार का ईनामी आरोपी कल्ला यादव पुलिस के शिकंजे में है। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य तथा एसडीओपी (SDOP) सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में पंडोखर थाना प्रभारी तेज तर्रार यादवेंद्र सिंह गुर्जर तथा बड़ौनी थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा की संयुक्त टीम द्वारा ये सफलता हांथ लगी।
यह भी पढ़ें…दूसरे चरण में 186 संस्थानों में 71 लाख सीनियर सिटिजंस को लगेगा कोरोना का टीका
जानकारी के अनुसार आरोपी 7 साल से फरार (Absconding) चल रहा था। कुख्यात बदमाश कल्ला यादव के ऊपर हत्या ,हत्या का प्रयास ,लूट ,डकैती ,गैंगस्टर एक्ट जैसे लगभग एक दर्जन से आपराधिक वारंट (Criminal warrant) निकले थे। कल्ला पुत्र हरनाम यादव निवासी ग्राम नुनवाहा हाल निवासी ग्राम निचरौली अब पुलिस की गिरफ्त में है।
रविवार को पंडोखर थाना प्रभारी यादवेंद्र सिंह गुर्जर को मुखबिर द्वारा सुचना मिली थी कि, कुख्यात बदमाश कल्ला यादव थाना पंडोखर के ग्राम सकरपुरा शीतला माता मंदिर के पास आने वाला है। जिसके बाद तत्काल प्रभाव से पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम गठित की गई। जिसमें थाना प्रभारी पंडोखर यादवेंद्र सिंह गुर्जर व टीम बड़ोनी थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा व टीम द्वारा संयुक्त रुप से दबिश दी गई। पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर बदमाश कल्ला यादव को ग्राम सकतपुरा शीतला माता मंदिर जंगल थाना पंडोखर से गिरफ्तार किया। वही बदमाश के पास से एक 315 बोर की सिंगल शॉट राइफल ,एक विंडोरिया में 15 जिंदा राउंड 315 बोर के 0.32 बोर की देसी पिस्टल 0.32 बोर के साथ जिंदा रोड बरामद किए। बता दें कि अपराधी कल्ला यादव के ऊपर एक दर्जन अपराध पंजीबद्ध है। जिसमें उत्तर प्रदेश के थाना रक्सा जिला झांसी तथा मध्य प्रदेश के थाना जिगना थाना सिविल लाइन थाना, कोतवाली थाना ,सिनावल जिला दतिया तथा थाना दिनारा जिला शिवपुरी में दर्जनों अपराध कल्ला के खिलाफ पंजीबद्ध है। गिरफ्तार करने में सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी पंडोखर यादवेंद्र सिंह गुर्जर ,बड़ौनी थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा, थाना प्रभारी कोतवाली रविंद्र गुर्जर, थाना प्रभारी सिविल लाइन प्रियंका यादव, एएसआई राजेंद्र सिंह जादौन, एएसआई अवतार सिंह यादव ,आरक्षक सत्येंद्र सिकरवार,आरक्षक राजू गुर्जर ,आरक्षक हरिमोहन कुशवाहा ,आरक्षक महेश कौरव, आरक्षक रवि कांत कौरव ,आरक्षक पुष्पेंद्र यादव , आरक्षक रविंद्र यादव की रही।
यह भी पढ़ें…MP News : छात्रों को फ्री में करवाएंगे PSC की तैयारी, दिल्ली-इंदाैर से आएंगे शिक्षक