MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

दतिया : अंतरराज्यीय सीमा यूपी-एमपी पर कड़ा पहरा, बेवजह घूमने वालों के वाहन की निकाली हवा

Written by:Harpreet Kaur
Published:
दतिया : अंतरराज्यीय सीमा यूपी-एमपी पर कड़ा पहरा, बेवजह घूमने वालों के वाहन की निकाली हवा

दतिया, सत्येन्द्र रावत। दतिया (Datia) के अंतरराज्यीय चिरूला एपी-यूपी सीमा पर खाकी वर्दी का पहरा लगा हुआ है, चिरूला थाना प्रभारी गिरीश शर्मा ने पुलिस बल के साथ बैरियर लगाकर पहरा बढ़ा दिया गया है, वही आवाजाही पर सख्ती से नजरें रखी जा रही हैं और आने-जाने वालों की चेकिंग भी हो रही है। साथ ही बेवजह घूमने वालों पर भी लगातार कार्यवाही हो रही है।

यह भी पढ़ें…देवास : 5 साल के बच्चे का सिर कंकाल हुआ बरामद, जंगली जानवर के हमले की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

कोरोना कर्फ्यू (Corona curfew) 17 मई तक बढ़ने के बाद शासन के सख्त निर्देश पर लगातार अंतरराज्यीय बार्डर पर चिरुला पुलिस का सख्ती बरत रही पुलिस अब और सख्त हो गई है। सोमवार को चिरूला थाना प्रभारी गिरीश शर्मा ने अंतरराज्यीय यूपी एमपी सीमा पर पुलिस का पहरा बढ़ा दिया। अन्य जिलों की तरफ से होने वाली आवाजाही पर पूरी चौकस निगाहें पुलिस ने गढ़ा दी हैं। हर किसी की चेकिंग करके पुलिस पूरी जानकारी जुटा रही है। बेवजह सड़कों पर वहानो से निकल रहे लोगों से पूछताछ की तो संतोषजनक जवाब ना मिलने पर चिरूला थाना प्रभारी गिरीश शर्मा ने फटकार लगाई और गाड़ीयों की हवा निकाल कर वापिस भेजा। यूपी एमपी बोर्डर इसके अलावा अन्य जगहों पर भी चेकिंग प्रतिदिन की जा रही है, आवश्यक सेवाएं को छोड़कर अन्य सभी बाहर निकलने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा हुआ है। कोरोना कर्फ्यू के चलते सीमा पर पुलिस का पहरा बढ़ा दिया है। वही अतरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य ने अंतरराज्यीय सीमा पर नाके पर चैकिंग की जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश में 17 मई तक लॉकडाउन लागू है शासन के सख्त निर्देश हैं कि नाकों पर सख्ती से पहरा दिया जाए। आने-जाने वाले लोगों पर निगरानी रखी जाएं, मेडिकल और इमरजेंसी सेवाएं को छोड़कर सभी पर प्रतिबंध है। वही पड़ोसी क्षेत्र झांसी में लॉकडाउन लागू है आनवशयक पूर्व अन्य जिलों से लोग प्रवेश ना करें सभी सीमाओं पर नजर रखी जा रही है। अंतरराज्यीय सीमाओं पर लगातार चेकिंग जारी रहेगी।