पुलिस मुठभेड़ में हथियार सहित मोस्ट वांटेड गुंडा अनिल यादव गिरफ्तार, 25 हजार था इनाम

दतिया।सतेंद्र रावत ।

मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा चलाए जा रहे माफिया विरोधी अभियान के तहत दतिया में एसपी द्वारा माफिया गिरोह संगठित एवं मोस्ट वांटेड गुंडा बदमाश के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति के मार्गदर्शन में पुलिस टीम का गठन किया गया और मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर जिगना थाना क्षेत्र के अंतर्गत खमेरा मंदिर के बीचो बीच ग्राम विजयपुर मौजे में अनिल यादव नामक बदमाश अपने पांच छह साथियों के साथ डकैती एवं अपने विरोधियों की हत्या के उद्देश्य से घूम रहा है तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर अनिल यादव निवासी रावरी और राम मिलन यादव निवासी सलैया पमार को हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तारी पूर्व पुलिस ने जब बदमाशों से आत्मसमर्पण के लिए कहा तो जवाब में बदमाशों द्वारा फायरिंग की गई आत्म रक्षार्थ पुलिस को भी जवाबी फायरिंग करनी पड़ी बदमाशों द्वारा पुलिस पर 15 से 20 फायर किए गए जवाब में पुलिस द्वारा आत्म रक्षार्थ मैं 19 राउंड फायर किए गए अंत में पुलिस को दो ही आरोपी हाथ लगे और तीन आरोपी भागने में सफल रहे पकड़े गए आरोपियों मैं अनिल यादव पर 25000 का इनाम पुलिस द्वारा घोषित किया गया था एवं फरार आरोपी बल्ली तिवारी नारायण जसवंत परिहार के विरुद्ध दस- दस का इनाम गिरफ्तारी हेतु घोषित किया गया है।

आरोपी अनिल यादव और राम मिलन यादव की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर रविंद्र शर्मा सब इंस्पेक्टर वैभव गुप्ता सब इंस्पेक्टर यादवेंद्र सिंह गुर्जर को 26 जनवरी 2020 को पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड ग्राउंड में सम्मानित किया जावेगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News