सेवढ़ा,राहुल ठाकुर। वृक्ष हमारे जीवन का आधार है, उक्त बात शासकीय उत्कृष्ट उ. माध्यमिक विद्यालय सेवढ़ा में वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी दतिया (datia) कमलेश भार्गव ने कहीं और उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार है, यदि हम पेड़ नहीं लगाएंगे तो एक ना एक दिन प्रकृति विनाश की ओर बढ़ेगी और हमारा भी विनाश तय है, इसीलिए हम सबको मिलकर पेड़ लगाना चाहिए।
यह भी पढ़े…OnePlus 10T भारत में इस दिन होगा लॉन्च, यहाँ देखें डीटेल
वहीं धनंजय मिश्रा जनपद सीईओ सेवढ़ा ने भी बच्चों को संबोधित किया ऊर्जा प्रभारी तेजस्वी ने भी अपने विचार रखे इसी क्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला दतिया कमलेश भार्गव ने सामूहिक रूप से बच्चों एवं पूरे स्टाफ को नशा न करने की सलाह दी एवं सारे लोगों से सामूहिक शपथ दिलाई, और कहा कि नशा नाश की जड़ है, इसीलिए हर हाल में नशा छोड़ो प्राचार्य संजय शर्मा को निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालय परिवार में कोई भी नशा ना करें, और कोई भी पात्र बच्चा छात्रवृत्ति एवं साइकिल से वंचित ना रहे, सभी कक्षा समय पर संचालित हो और कहा कि हर घर झंडा अभियान की भी जोर शोर से तैयारी कराएं।
सभी अतिथियों का आभार शिक्षक सुरेंद्र शर्मा ने व्यक्त किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से नीरज यादव, बृजमोहन दुबे, एपीसी कुलदीप शर्मा, बीडी सिंह, जयप्रकाश, ओपी दीक्षित, अभिराम यादव, अशोक पांडे, रेखा चौहान, कीर्ति अग्रवाल, प्रियंका श्रीवास्तव, चरणदास बाबूजी, मनोहर नन्ना आदि उपस्थित रहे।
सामाजिक संस्थाओं ने रोपित किये पौधे – हरियाली महोत्सव की इस कड़ी में शासन के निर्देशानुसार अंकुर अभियान के तहत हरियाली अमावस्या के अवसर पर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के निर्देशानुसार ब्लॉक सेवड़ा में नई पानी टंकी के पास वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न किया गया एवं वायु दूत ऐप पर फोटो अपलोड किए गए उक्त कार्यक्रम में नगर प्रस्फुटन समिति,नवांकुर संस्थान डॉ उत्तम शर्मा, डॉ राजेंद्र पाराशर, चिन्नालाल साहू , गजेंद्र पांडे, अनिल पुजारी, आशीष पाटकर, उमाशंकर पाठक, रजत अग्रवाल, अखिलेश गुप्ता, शंकर बाथम, भगवत दीबोलिया आदि मौजूद रहे।