सेवढ़ा में जगह-जगह मनाया गया हरियाली महोत्सव

सेवढ़ा,राहुल ठाकुर। वृक्ष हमारे जीवन का आधार है, उक्त बात शासकीय उत्कृष्ट उ. माध्यमिक विद्यालय सेवढ़ा में वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी दतिया (datia) कमलेश भार्गव ने कहीं और उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार है, यदि हम पेड़ नहीं लगाएंगे तो एक ना एक दिन प्रकृति विनाश की ओर बढ़ेगी और हमारा भी विनाश तय है, इसीलिए हम सबको मिलकर पेड़ लगाना चाहिए।

यह भी पढ़े…OnePlus 10T भारत में इस दिन होगा लॉन्च, यहाँ देखें डीटेल


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”