गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सिटी स्केन मशीन का किया शुभारंभ, कहा – अब मरीजों को जांच हेतु दतिया से नहीं जाना पड़ेगा बाहर

दतिया,सत्येन्द्र रावत। मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि विधायी कार्य विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (home minister dr narottam mishra) ने शनिवार को जिला चिकित्सालय दतिया (datia) में 1 करोड़ 20 लाख की लागत की सिटी स्केन मशीन का आज शुभारंभ किया। गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ज़-अब मरीजों को गंभीर बीमारियों की जांच हेतु दतिया से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। बल्कि सभी जांच दतिया चिकित्सालय में स्थापित की गई सिटी स्केन मशीन से ही की जावेगी।

यह भी पढ़े…Virat Kohli को गिरफ्तार करने की उठी मांग, सोशल मीडिया पर छाया अरेस्ट कोहली


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”