गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सिटी स्केन मशीन का किया शुभारंभ, कहा – अब मरीजों को जांच हेतु दतिया से नहीं जाना पड़ेगा बाहर

Amit Sengar
Published on -

दतिया,सत्येन्द्र रावत। मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि विधायी कार्य विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (home minister dr narottam mishra) ने शनिवार को जिला चिकित्सालय दतिया (datia) में 1 करोड़ 20 लाख की लागत की सिटी स्केन मशीन का आज शुभारंभ किया। गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ज़-अब मरीजों को गंभीर बीमारियों की जांच हेतु दतिया से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। बल्कि सभी जांच दतिया चिकित्सालय में स्थापित की गई सिटी स्केन मशीन से ही की जावेगी।

यह भी पढ़े…Virat Kohli को गिरफ्तार करने की उठी मांग, सोशल मीडिया पर छाया अरेस्ट कोहली

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि सिटी स्केन मशीन के स्थापित हो जाने से दतिया में ही गंभीर बीमारियों की जांच की सुविधा मिलेगी। अब मरीजों को ग्वालियर, झांसी आदि स्थानों पर जांच हेतु नहीं जाना पड़ेगा। बल्कि गरीब परिवार एवं आयुष्मान कार्ड धारकों की निःशुल्क जांच होगी। जबकि विभिन्न वर्गो के मरीजों को जांच की सुविधा न्यूनतम शुल्क पर प्राप्त होगी।

यह भी पढ़े…Gwalior में रविवार को जुड़ेगा एक और स्वर्णिम अध्याय, सिंधिया ने कही बड़ी बात

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सिटी स्केन मशीन का किया शुभारंभ, कहा - अब मरीजों को जांच हेतु दतिया से नहीं जाना पड़ेगा बाहर

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दतिया में स्वास्थ्य सेवाओं एवं आधुनिक सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अन्य रोगों की जांच हेतु आधुनिक एवं उन्नत मशीनों को भी लाया जायेगा। आगे कहा कि कोरोना काल में मरीजों को रेमडेसीवर इंजेक्शन, मेडीकल ऑक्सीजन सहित आवश्यक दवाओं की कमी नहीं आने दी गई। वाहर के मरीज भी यहां उपचार कराकर स्वास्थ्य होकर अपने घर वापिस गए।

यह भी पढ़े…मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में तो दमोह में मना जश्न, पढ़े पूरी खबर

इस दौरान कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष नाहर सिंह यादव ने न सिर्फ दतिया में हो रहे विकास कार्यों की प्रशंसा की बल्कि नरोत्तम मिश्रा के अथक प्रयासों से उनकी पत्नी का इस अस्पताल में सफल हुए की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा कभी भी राजनीतिक विद्वेष नहीं रखते हैं।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News