लापरवाही पर बड़ा एक्शन, पटवारी सहित 3 तत्काल प्रभाव से निलंबित, 22 को नोटिस जारी

mp suspened

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में लापरवाही पर अधिकारी कर्मचारियों (MP Employees) पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। इसी बीच दतिया जिले में बड़ी कार्रवाई की गई। जहां शासकीय योजनाओं का पलीता लगाने वाले पटवारी (Patwari) और हेड मास्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित (suspend) करने के निर्देश दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक दतिया कलेक्टर संजय कुमार जिले के दूरस्थ गांव सहिडाखुर्द पहुंचे। जहां गंभीर अनियमितता देखने को मिली। दरअसल मिडिल स्कूल में शिक्षकों की समीक्षा करने के बाद कई शिक्षकों को अंग्रेजी वर्णमाला की जानकारी नहीं थी। वही पटवारी पटवारी के एवज में रिश्वत की राशि की मांग जा रही है। गड़बड़ी मिलने पर कलेक्टर द्वारा हेड मास्टर और पटवारी को निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं।

कलेक्टर संजय कुमार शुक्रवार की सुबह जिले के दूरस्थ गांव पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों से पता चला कि मिडिल स्कूल में 3 शिक्षक पदस्थ है। जिसमें हफ्ते में 2 दिन ही शिक्षक बच्चों को पढ़ाने आते हैं। कलेक्टर ने जांच के लिए स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक संतराम अहिरवार को सूचना भेजी। हालांकि प्रभारी प्रधानाध्यापक ने कहा कि वह अवकाश पर हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi