दतिया, सत्येन्द्र रावत। पुलिस विभाग में वर्षों से रुकी हुई पदोन्नति प्रक्रिया शुरू की गई है। बीती रात गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा द्वारा पुलिस कर्मियों की पदोन्नति का एलान करते ही राज्य में लगातार पुलिस कर्मियों की पदोन्नति की जा रही है। इसी कड़ी में दतिया में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने आरक्षक को फित्ती एवं प्रधान आरक्षक को स्टार लगाकार पदोन्नति दी।
पुलिस अधीक्षक के द्वारा शुक्रवार को पुलिस कार्यालय में जिला दतिया के 142 आरक्षको को प्रधान आरक्षक एवं 67 प्रधान आरक्षक से एएसआई बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा आरक्षकों के हाथ में फित्ती एवं प्रधान आरक्षकों के कंधों में सितारा लगाकर सहायक उप निरीक्षक पद पर पदोन्नति दी गई।
Read More: MP News: करोड़ों का आसामी निकला प्रभारी प्रबंधक, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, जांच जारी
इस दौरान एसपी अमन सिंह ने फित्ती व स्टार लगाकार मेहनत व लगन से अपने दायित्वों का निर्वहन करने की समझाइश देते हुए शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य, एसडीओपी बडौनी उपेद्र दीक्षित, एसडीओपी दतिया सुमित अग्रवाल एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहा