नरोत्तम मिश्रा पहुंचे दतिया, अंबेडकर पार्क के सौंदर्यीकरण कार्य का किया शुभारंभ

Published on -

दतिया, सत्येन्द्र रावत। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के गृह एवं जेल मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा (Minister Dr. Narottam Mishra) रविवार को दतिया (Datia) पहुंचे। जहां हनुमान गढ़ी में 14 लाख 40 हजार की लागत से अंबेडकर पार्क के सौंदर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन किया। डाॅ. मिश्र ने भूमिपूजन के पूर्व भगवान गौतम बुद्ध एवं भारत के संविधान निर्माता डाॅ. भीमराव अम्बेड़कर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

यह भी पढ़ें…एक्सीडेंट में मां की मौत से बौखलाया बेटा, शव उठाकर ले जारी पुलिस की गाड़ी के पीछे भागा, गोली चलाने के आरोप

गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भगवान गौतम बुद्ध ने हमें सत्य, अंहिसा एवं मानवता के रास्ते पर चलने का जो संदेश दिया था। उसे हम अपने जीवन में आत्मसात कर उनके बताये गए संदेशों पर चले। उन्होंने कहा कि डाॅ. भीमराव अंबेडकर ने देश के संविधान निर्माण में अपना बहुत बड़ा योगदान दिया। डाॅ. बाबा साहब ने कहा था शिक्षित बनो, संगठित हो एवं संघर्ष करो इसी संदेश को लेकर सभी लोग अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें। और समाज में फैली हुई सामाजिक कुरूतियों को दूर करने में आगे आए।

यह भी पढ़ें…जबलपुर में अनियंत्रित होकर फिसली बाइक, दो की मौके पर मौत, एक घायल

गृह मंत्री डाॅ. मिश्रा ने कार्यक्रम में कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार ने समाज के सभी वर्गो के कल्याण के साथ-साथ अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्गो के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक स्तर में सुधार लाने हेतु अनेकों योजनाएं संचालित की है। आवश्यकता इस बात की है हमें इन योजनाओं का आगे आकर लाभ लेना होगा। इस अवसर पर भाण्ड़ेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि संतराम सिरौनिया ने भी भाण्ड़ेर विधानसभा क्षेत्र एवं हनुमान गढ़ी में पार्क में सरकार द्वारा कराये गए कार्यो की जानकारी दी। मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम में भी शामिल हुए उन्होंने जरूरतमंदों को खाद्यान्न वितरण किया। इस मौके पर भाजपा प्रतिनिधि, स्थानीय नेतागण और वरिष्ठ नागरिक भी उपस्थित रहे।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News